Home » Chhattisgarh » BJP's heartbeat increased due to the meeting of opposition parties, CM Bhupesh Baghel gave a big statement
पटना: पटना में विपक्षी दलों की बैठक से भारतीय जनता पार्टी की धड़कनें बढ़ गई है। इनको (भाजपा) लग रहा है कि इनके पैरों के नीचे की ज़मीन खिसकती जा रही है: पटना में हुई विपक्ष की बैठक पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
पटना में विपक्षी दलों की बैठक से भारतीय जनता पार्टी की धड़कनें बढ़ गई है। इनको (भाजपा) लग रहा है कि इनके पैरों के नीचे की ज़मीन खिसकती जा रही है: पटना में हुई विपक्ष की बैठक पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल pic.twitter.com/SSAFMY00aj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
मनेन्द्रगढ़ । भरतपुर ब्लाक में ब्लैक आउट
84 ग्राम पंचायत में ब्लैक आउट
10 घंटे से नहीं है बिजली
बिजली नहीं होने से ग्रामीण परेशान
केल्हारी जनकपुर लाइन में फाल्ट आने से बंद है लाइट
ग्वालियर । फायरिंग करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
घर के सामने से जानवर निकालने को लेकर हुआ था विवाद
आरोपी गुरुपाल चहल और हरेंद्रर नाम को किया गिरफ्तार
पुलिस ने 2 पिस्टल, 2 कट्टे और 13 कारतूस किए जब्त
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर किया केस दर्ज
चिनौर थाना पुलिस की कार्रवाई
दतिया। 2 दिवसीय दौरे पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे दतिया
स्थानीय गहोई कालोनी में चल रही भागवत कथा में हुए शामिल
कथावाचक पंडित राधसबल्लभ महाराज का ने किया सम्मान
राधबल्लभ महाराज ने भी गृहमंत्री डॉ मिस्र का किया सम्मान
सतना । केंद्रीय जेल से पैरोल में छूटे कैदियों पर हमला
पीड़ित कैदी के भाई कैलाश पटेल ने थाने में पीया जहर
पुलिस आरोपी कैदियों पर कार्रवाई नहीं कर रही: कैलाश
कैलाश पटेल को जिला अस्पताल में किया भर्ती, इलाज जारी
दमोह । पुलिस की फर्जी नौकरी लगवाने वाला गिरोह गिरप्तार
पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरप्तार
SI के बनवाने के नाम पर लेते थे 2-2 लाख रूपए
आरोपियों के पास से दो SI की वर्दी भी किए जब्त
दमोह के बटियागढ़ का मामला
भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस का प्रदेश व्यापी जंगी प्रदर्शन कल...
सरकार को घेरने कांग्रेस करेगी सड़कों पर प्रदर्शन...
महाकाल लोक, सतपुड़ा की आग सहित तमाम मुद्दों पर कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन...
जिला मुख्यालय पर कांग्रेस आयोजित करेगी धरना प्रदर्शन...
कांग्रेस में प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों के लिए वरिष्ठ नेताओं को किया नियुक्त...
15 जिलों में 15 बड़े नेता कांग्रेस के प्रदर्शन को करेंगे लीड...
मंडला में कमलनाथ होंगे कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल...
मुरैना । केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान
पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक पर दिया बयान
बैठक में अकाली दल, आंध्र, तेलंगाना, उड़ीसा के दल शामिल नहीं हुए
विपक्षी दलों की नेताओं की बैठक केवल फोटो वाली थी
यह सभी विपक्षी दल हवाबाजी करने में लगे हैं
यह सारे दल विपक्षी एकता की बात कर रहे हैं
2019 के चुनाव में भी ये सभी इकट्ठे हुए थे
जबलपुर । रानी दुर्गावती गौरव यात्रा लेकर पहुंचे वन मंत्री विजय शाह
प्रतिमा के माल्यार्पण के बाद कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस राज में अपने समाधि स्थल को तरस गई रानी: विजय शाह
किसने मना किया था रानी का समाधि स्थल नाम बताए कांग्रेस: शाह
मेरा मुंह ना खुलवाएं पर क्या इंदिरा गांधी और राजीव ने किया था मना: शाह
अटल सरकार में बननी शुरु हुई समाधि स्थल और आदिवासियों को मिला सम्मान
शंकर शाह,रघुनाथ शाह की शहादत क्यों भुला दी कांग्रेस ने: शाह
कांग्रेस बताए कहां थे अब तक उसके नेता: विजय शाह
जनजातीय नायकों का सिर्फ भाजपा सरकारों ने किया सम्मान: शाह
पिपरिया । आदिवासी महिला से दुष्कर्म कर हत्या
घर मे अकेली थी आदिवासी महिला
पुलिस संदिग्धों से कर रही पूछताछ
पिपरिया के माथनी गांव का मामला
जांजगीर । बुजुर्ग महिला की मिली कंकाल
नहर किनारे खेत में मिली कंकाल
महिला की पहचान में जुटी पुलिस
बिर्रा थाना के तालदेवरी गांव का मामला
इंदौर । बजरंगदल कार्यकर्ता ने पुलिस के व्हाट्सएप स्टेटस का किया विरोध
इंदौर पुलिस ने स्टेटस में लिखा था कि खाकी का भी तो मान है ना
बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने अपने व्हाट्सएप पर लगाया स्टेटस
पुलिस के वर्दी का मान है और हमेशा ही रहेगा
लेकिन वर्दी की आड़ में ड्रग्स बेचने वालों को बचाने नहीं देंगे
ग्वालियर- ट्रेन में चेकिंग कर रहा फर्जी TC गिरफ्तार
बुंदेलखंड ट्रेन में TC नरेश बंजारा कर रहा था चेकिंग
फर्जी जॉइनिंग लेटर, फर्जी आईकार्ड किए बरामद
मामले में आरोपी नरेश बंजारा पर किया मामला दर्ज
जीआरपी थाना पुलिस की कार्रवाई
तिल्दा- राइस मिल में लगी आग
रंगलाल गांधी राइस मिल में लगी आग
40 लाख से अधिक का धान और बारदाने जलकर खाक
राइस मिल में आग लगने का कारण अज्ञात
आग बुझाने बजरंग इस्पात संयंत्र से दमकल पहुंचे
आग पर काबू पाने तोड़ी जा रही राइस मिल की दीवार
भारत के लोकतंत्र को बचाने के लिए आज बिहार में विभिन्न विपक्षी दलों की मंत्रणा बैठक हुई। सभी विपक्षी पार्टियों का लक्ष्य भाजपा को हराना है। हमने अभी प्रधानमंत्री उम्मीदवार के बारे में तय नहीं किया है: पटना में विपक्ष की बैठक से चेन्नई लौटने पर DMK अध्यक्ष और तमिलनाडु CM एम. के. स्टालिन
भारत के लोकतंत्र को बचाने के लिए आज बिहार में विभिन्न विपक्षी दलों की मंत्रणा बैठक हुई। सभी विपक्षी पार्टियों का लक्ष्य भाजपा को हराना है। हमने अभी प्रधानमंत्री उम्मीदवार के बारे में तय नहीं किया है: पटना में विपक्ष की बैठक से चेन्नई लौटने पर DMK अध्यक्ष और तमिलनाडु CM एम. के.… pic.twitter.com/hZY5qUM4J0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
यह गठबंधन नहीं है यह ठगबंधन है। ऐसी पार्टी साथ आ रही हैं जिनकी कोई राजनीतिक विचारधारा नहीं है। एक तरफ राहुल गांधी हैं और दूसरी तरफ जे. पी. आंदोलन से उठी पार्टी हैं... जितने भी दल हैं वे सारे अपने राज्य में ही सीमित हैं। मुझे नहीं लगता कि वे अन्य राज्य में कुछ मदद कर पाएगा: पटना में हुई विपक्ष की बैठक पर पश्चिम बंगाल में भाजपा के अध्यक्ष सुकांता मजूमदार, कोलकाता
यह गठबंधन नहीं है यह ठगबंधन है। ऐसी पार्टी साथ आ रही हैं जिनकी कोई राजनीतिक विचारधारा नहीं है। एक तरफ राहुल गांधी हैं और दूसरी तरफ जे. पी. आंदोलन से उठी पार्टी हैं... जितने भी दल हैं वे सारे अपने राज्य में ही सीमित हैं। मुझे नहीं लगता कि वे अन्य राज्य में कुछ मदद कर पाएगा: पटना… pic.twitter.com/5HP3UWPz8e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
कवर्धा-
टैक्सी चालक संघ के 93 लोग कांग्रेस में शामिल
मंत्री मोहम्मद अकबर के समक्ष हुए कांग्रेस प्रवेश
मंत्री ने पार्टी का गमछा पहनाकर दिलाई सदस्यता
CM भूपेश और मंत्री अकबर के कार्यो से हुए प्रभावित
जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कार्यक्रम के दौरान हुए शामिल
भिलाई स्टील प्लांट में बेनिफिसिएशन प्लांट परियोजना का उद्घाटन किया गया है। हमारी कोशिश है कि भारत में जितने आयरन हैं उसका पूर्ण उपयोग हो। दल्ली और राजहरा ने पिछले 64 वर्ष से BSP को सप्लाई दिया है। 80% वहां से आयरन इस्तेमाल हो चुके हैं लेकिन जो 20 % बाकी है उसकी FE कॉन्टेंट लो ग्रेड का है और सिलिका का बहुत हाई है और ये जब मिश्रण हो जाते हैं तो ब्लास्ट फर्नेस में इसका इस्तेमाल बहुत कठिन हो जाता है। इस बेनिफिसिएशन प्लांट से हम लोगों की कोशिश है कि हम FE कॉन्टेंट को बढ़ाए और सिलिका कॉन्टेंट करीब 2-3% घटाएं। तब ये आयरन ब्लास्ट फर्नेस में इस्तेमाल करने के लिए और उपयुक्त हो जाएगा: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिल्ली
रायपुर-
छग कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा की बैठक
इंद्रावती भवन में कर्मचारी महासंघ मोर्चा की बैठक
जुलाई और अगस्त में हड़ताल पर जाने का ऐलान
HRA समेत अन्य मांगों को लेकर किया ऐलान
7 जुलाई को तमाम सरकारी दफ्तरों का कामकाज ठप
प्रदेश जिला और ब्लॉक स्तर पर होगा धरना प्रदर्शन
जबलपुर-
राज्यसभा सांसद सुमित्रा के समर्थन में उतरा वाल्मीकि समाज
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
मालवीय चौक पर जलाया कलेक्टर सौरभ कुमार का पुतला
वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष ने कलेक्टर पर लगाया आरोप
कलेक्टर पर वाल्मीकि समाज के अपमान का लगाया आरोप
पटना में विपक्षी दलों की बैठक से भारतीय जनता पार्टी की धड़कनें बढ़ गई है। इनको (भाजपा) लग रहा है कि इनके पैरों के नीचे की ज़मीन खिसकती जा रही है: पटना में हुई विपक्ष की बैठक पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
पटना में विपक्षी दलों की बैठक से भारतीय जनता पार्टी की धड़कनें बढ़ गई है। इनको (भाजपा) लग रहा है कि इनके पैरों के नीचे की ज़मीन खिसकती जा रही है: पटना में हुई विपक्ष की बैठक पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल pic.twitter.com/SSAFMY00aj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
विपक्षी दलों की बैठक टाय टाय फिश हो गई क्योंकि इस बैठक में सिर्फ अगली बैठक कब होगी ये तय हुआ है। बैठक से देश की जनता क्या नहीं जानना चाहेगी कि नीतीश कुमार,अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी में से कौन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने वाले हैं। इन लोगों ने तो बाहर भी बोला था कि वो एक साथ लड़ेंगे: BJP सांसद सुशील कुमार मोदी, पटना
#WATCH विपक्षी दलों की बैठक टाय टाय फिश हो गई क्योंकि इस बैठक में सिर्फ अगली बैठक कब होगी ये तय हुआ है। बैठक से देश की जनता क्या नहीं जानना चाहेगी कि नीतीश कुमार,अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी में से कौन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने वाले हैं। इन लोगों ने… pic.twitter.com/FjrRWO515C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
पटना की बैठक विपक्ष के लिए दुर्घटना की तरह हो गई है। विपक्ष के पास नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ कोई भी नेता नहीं है। विपक्षी दलों का एकत्रीकरण सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी के नाम का खौफ है। 2024 में किसी के ऊपर हार का ठीकरा न फूटे इसलिए भी यह लोग साथ आए हैं: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
पटना की बैठक विपक्ष के लिए दुर्घटना की तरह हो गई है। विपक्ष के पास नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ कोई भी नेता नहीं है। विपक्षी दलों का एकत्रीकरण सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी के नाम का खौफ है। 2024 में किसी के ऊपर हार का ठीकरा न फूटे इसलिए भी यह लोग साथ आए हैं: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री… pic.twitter.com/Vtyu6yRV1j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
हमारे प्रधानमंत्री मिस्र में 24-25 जून को आ रहे हैं। यह महत्वपूर्ण और एतिहासिक दौरा है क्योंकि आखिरी द्विपक्षीय दौरा 1997 में हुआ था। उसके बाद हमारे प्रधानमंत्री 2009 में असंयुक्त आंदोलन की बैठक के लिए आए थे। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी तीन बार भारत के दौरे पर गए हैं। वह 2015, 2016 और 2023 के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में आए थे। 6 महिने के अंदर दो राजकीय दौरे जाहिर करता है कि दोनों देश अपने संबंधों को कितना महत्व देते हैं: मिस्र में भारत के राजदूत अजीत गुप्ते, काहिरा, मिस्र
हमारे प्रधानमंत्री मिस्र में 24-25 जून को आ रहे हैं। यह महत्वपूर्ण और एतिहासिक दौरा है क्योंकि आखिरी द्विपक्षीय दौरा 1997 में हुआ था। उसके बाद हमारे प्रधानमंत्री 2009 में असंयुक्त आंदोलन की बैठक के लिए आए थे। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी तीन बार भारत के दौरे पर गए हैं।… pic.twitter.com/loQkuJSv5X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
विपक्षी दलों की बैठक टाय टाय फिश हो गई क्योंकि इस बैठक में सिर्फ अगली बैठक कब होगी ये तय हुआ है। बैठक से देश की जनता क्या नहीं जानना चाहेगी कि नीतीश कुमार,अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी में से कौन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने वाले हैं। इन लोगों ने तो बाहर भी बोला था कि वो एक साथ लड़ेंगे: BJP सांसद सुशील कुमार मोदी, पटना
#WATCH विपक्षी दलों की बैठक टाय टाय फिश हो गई क्योंकि इस बैठक में सिर्फ अगली बैठक कब होगी ये तय हुआ है। बैठक से देश की जनता क्या नहीं जानना चाहेगी कि नीतीश कुमार,अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी में से कौन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने वाले हैं। इन लोगों ने… pic.twitter.com/FjrRWO515C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
जबलपुर अपडेट- हाइवा ने बाइक सवार को कुचला
हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत, 2 गंभीर घायल
दोनों घायल अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी
हादसे के बाद हाइवा चालक मौके से हुआ फरार
खितौला थाना के सरदा गांव के पास की घटना
जबलपुर-
बाइक - हाइवा की टक्कर में 2 की मौत
हादसे में 1 महिला और 1 बच्चा घायल
घायलों को जबलपुर रेफर किया गया
उमरियापान के सरदा मोड़ में हुआ हादसा
खितौला थाना क्षेत्र की घटना
बलरामपुर-
आकाशीय बिजली की चपेट में आये 4 ग्रामीण
एक की मौत, 3 की हालत गंभीर
घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल
गलफुल्ला नदी के पास की घटना
काेरिया-
पहली बारिश में ही सड़के हुई जलमग्न
NH43 में मुख्य मार्ग में भरा पानी
दीनदयाल उपाध्याय तिराहे पर भरा पानी
पानी निकासी की व्यवस्था न होने से हुआ जलजमाव
कवर्धा-
अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
पंजायत की 6 एकड़ जमीन पर था कब्जा
अवैध कब्जा में की जा रही थी गन्ने की खेती
तहसीलदार और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद
पिपरिया थाना के ग्राम पंचायत खपरी का मामला
पटना: अगली बैठक कुछ दिन के बाद सब पार्टियों की फिर से की जाएगी। अगली बैठक में तय होगा की कौन कहां लड़ेगा। जो शासन में है वे देश के हित में काम नहीं कर रहे हैं। वे सब इतिहास बदल रहे हैं। हम सबका अभिनंदन करते हैं।
बिलासपुर-
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शेरू असलम की दबंगई
किसान सहित परिवार को दी धमकी
युवा नेता के धमकी का विडियो आया सामने
किसान की निजी जमीन को अपना बताकर कर रहे कब्जा
कांग्रेस नेता की धमकी से दहशत में किसान परिवार
बिलासपुर-
नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार
6400 नग नशीला एंपुल इंजेक्शन जब्त
NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज
सिविल लाइन पुलिस ने की कार्रवाई
बिलासपुर-
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शेरू असलम की दबंगई
किसान सहित परिवार को दी धमकी
युवा नेता के धमकी का विडियो आया सामने
किसान की निजी जमीन को अपना बताकर कर रहे कब्जा
कांग्रेस नेता की धमकी से दहशत में किसान परिवार
अंबिकापुर-
मौसम का बदला मिजाज
सरगुज़ा के कई इलाकों में हुई बारिश
गर्मी से लोगों को मिली राहत
कोरबा -
नेशनल हाइवे के अधिकारियों की मनमानी
बिना मुआवजा ग्रामीणों का तोड़ रहे घर
धरने पर बैठे विधायक ननकीराम कंवर
उरगा-चाम्पा मार्ग पर लगा लम्बा जाम
सारंगढ़-
RTO विभाग ने की कार्रवाई
बिना परमिट चल रहे बस पर कार्रवाई
रफ्तार बस पर भी की कार्रवाई
बस मालिको में मचा हड़कंप
रायपुर-
रायपुर में संविदा नियमितीकरण रथ यात्रा निकली
हाथ में तिरंगा और बैनर थामे निकाली रैली
32 जिलों और 3000 किमी के सफर पूरा कर रथ यात्रा पहुंची रायपुर
तूता धरना स्थल पर जुटे प्रदेशभर के संविदा कर्मी
नियमितीकरण की मांग को लेकर बुलंद की आवाज
1 सप्ताह का दिया सरकार को अल्टीमेटम
1 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान
जबलपुर-
फिर टली OBC आरक्षण पर सुनवाई
SC में ट्रांसफर याचिकाएं लंबित होने से HC ने फिलहाल सुनवाई से किया इंकार
ट्रांसफर याचिकाओं पर SC के फैसले का इंतज़ार करेगा HC
राज्य सरकार सहित अन्य पक्षकारों ने दायर की हैं SC में याचिकाएं
OBC आरक्षण से जुड़ी याचिकाएं SC ट्रांसफर करने की है मांग
SC ने जुलाई के दूसरे हफ्ते में तय की है याचिकाओं पर सुनवाई
HC ने 17 जुलाई को तय की अगली सुनवाई
मंदसौर- लापता युवक का कुएं में मिला शव
2 दिन से लापता था युवक
शव सड़क में रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन
परिजनों ने अपहरण कर हत्या की जताई आशंका
आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
नारायणगढ़ थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल-
2 IPS अधिकारियों के तबादले
गौरव राजपूत को DIG प्लानिंग की जिम्मेदारी
संजय तिवारी को OSD गृह मंत्रालय बनाया गया
विदिशा- अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज में रैगिंग
हॉस्टल की सीनियर छात्रों ने की जूनियर छात्रों की रैगिंग
डीन ने 6 सीनियर छात्रों को 3 माह के लिए किया निलंबित
रैगिंग लेने वाले छात्रों को हॉस्टल खाली करने के निर्देश
मंदसौर- लापता युवक का कुएं में मिला शव
2 दिन से लापता था युवक
शव सड़क में रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन
परिजनों ने अपहरण कर हत्या की जताई आशंका
आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
नारायणगढ़ थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर- केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का बयान
कांग्रेस में सत्ता और संगठन के विवाद पर बोली
जिस पार्टी में अनुशासन नहीं, वहां झगड़े होते हैं
कोई बड़ा कार्यक्रम हो तो चप्पल जूते चलते है
कांग्रेस ने अपने घोषणा पर अमल नहीं किया
केंद्र सरकार की राशि का बंदरबांट किया जा रहा
अभी-अभी पता चला कि उद्धव ठाकरे पटना की धरती पर लैंड कर गए हैं...इनके पिता हिंदू सम्राट' बाला साहेब ठाकरे कहा करते थे कि मैं शिवसेना को कांग्रेस नहीं बनने दूंगा अगर मुझे कांग्रेस से हाथ मिलाना पड़ा तो मैं अपनी दुकान बंद कर दूंगा। आज बाला साहेब ठाकरे सोचते होंगे किसी और ने नहीं उनके बेटे ने ही उनकी दुकान बंद कर दी है: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, कालाहांडी
रायपुर। पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू का कांग्रेस पर तंज। छग कांग्रेस की बैठाओ, हटाओ की नीति पर कहा- अध्यक्ष की नियुक्तियों को रद्द किया जा रहा। किसी तरह प्रदेश अध्यक्ष को हटा नहीं पा रहे हैं। यह कहीं ना कहीं गिरोहबाजी और गुटबाजी का है।
राहुल गांधी की दादी ने लालू यादव को जेल में डाला था। इंदिरा गांधी ने नीतीश कुमार को पूरे 20 महीने जेल में डाला था। आज पटना की धरती पर राहुल का स्वागत करते हुए जब मैं इनकी तस्वीरें देख रहा हूं तो मुझे याद आता है कि राजनीति में क्या से क्या हो गया, कहां से चले थे और कहां पहुंच गए: जे.पी. नड्डा, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कालाहांडी, ओडिशा
मैं उनके (भाजपा) सभी विरोधों का स्वागत करता हूं लेकिन मैं उन्हें याद दिला दूं कि कृपया अपनी पार्टी का घोषणापत्र निकालें और जो भी वादे किए थे पहले उन्हें पूरा करें। कहां है काला धन, कहां है रोजगार?: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार
2024 में PM पद की कोई वैकेंसी नहीं है। विपक्षी एकता एक झूठ है। ये बस फोटो के लिए है। इस मीटिंग में बैठी ममता बनर्जी क्या कांग्रेस से समझौता कर लेंगी? अरविंद केजरीवाल अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए बैठे हैं कि जो अध्यादेश जारी हुआ है उसके संबंध में समर्थन चाहतें हैं: केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, दिल्ली
आयुष्मान भारत योजना और ज्योतिबा फुले आरोग्य योजना को एक साथ को ब्रांड कर राज्य में लागू करके राज्य में 12 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना और ज्योतिबा फुले आरोग्य योजना का एक संयुक्त कार्ड बनाकर 5 लाख की स्वास्थ्य सुरक्षा देने का निर्णय लिया गया है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, मुंबई
असम: तामुलपुर के कुमारिकाटा क्षेत्र में एक पुल बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हो गया।
पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी के दाबग्राम इलाके में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने भाजपा कार्यालय में आग लगा दी।
यह एक अच्छी पहल है। बैठक में जो भी तय होता है उसके बाद बसपा, लोकदल और सुभासपा जैसी पार्टियों को साथ लेने की पहल हो। सभी पार्टियां मिलकर मायावती को समझाएं अगर वे नहीं मानती हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री बना लें: विपक्षी दलों की बैठक पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, लखनऊ
आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और मोदी जी को चुनौती देंगे। मैं विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आप एक साथ नहीं आ सकते हैं और आ भी गए तो 2024 में मोदी जी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू
विपक्षी एकता बैठक लाइव अपडेट: बीजेपी के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए विपक्षी नेताओं की बैठक पटना में शुरू हो गई है
पटना: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए सर्किट हाउस से रवाना हो गई्ं हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए 15 से अधिक विपक्षी दल आज बैठक कर रहे हैं।
केदारनाथ में किसी दानकर्ता द्वारा स्वर्ण दान करने के विषय में कुछ चर्चा उठी हैं और लोगों द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही हैं। यहां प्रश्न है कि बद्रीनाथ केदारनाथ प्रबंधन समिति बातों को बुहत स्पष्ट नहीं कर रही है। कितना सोना दान में प्राप्त हुआ उसके बारे में भी भ्रांति है और स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि अगर सोने की परत लगाई जा रही थी तो तांबे को मिलाने की क्या जरूरत थी, तांबा क्यों लगाया जा रहा था?: केदारनाथ मंदिर में स्वर्ण परत पर हो रहे विवाद पर कांग्रेस नेता नवप्रभात, देहरादून
रायपुर। विधायक विद्यारतन भसीन के निधन से BJP में शोक। लोकसभा के सदस्य अरुण साव ने कहा कि अपना कुशल समर्पित कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि को खोया। वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि भसीन जनहित के प्रति समर्पित और जागरूक विधायक थे। नारायण चंदेल ने कहा कि शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना है।
ओडिशा: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
जम्मू: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू पहुंचे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री की संयुक्त राज्य अमेरिका यात्रा के परिणाम स्वरूप रक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा और महत्वपूर्ण खनिज सहयोग जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण परिणाम सामने आए हैं। सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन और इनोवेशन पार्टनरशिप पर समझौता ज्ञापन न केवल अनुसंधान बल्कि व्यावसायिक अवसरों को भी बढ़ावा देगा: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, दिल्ली
जे-जेड ने पेरिस में लुई वुइटन शो में पंजाबी टच जोड़ा, 'मुंडियां तो बच के' गाना गाया
Jay-Z adds Punjabi touch to Louis Vuitton show in Paris, croons 'Mundian To Bach Ke' song
Read @ANI Story | https://t.co/BUwmubfAbg#JayZ #LouisVuitton #Punjabi pic.twitter.com/XpCNwXmmxJ
— ANI Digital (@ani_digital) June 23, 2023
इस सप्ताह सूचकांक के चरम पर पहुंचने के बाद भारत में स्टॉक खरीदार मुनाफावसूली करते हैं
Stock buyers in India book profits after indices peaked this week
Read @ANI Story | https://t.co/jrro5Ppwvc#Sensex #Nifty #ProfitBooking #Inflation #MonetaryPolicy #BSE #NSE #Stocks pic.twitter.com/2snFFApA1p
— ANI Digital (@ani_digital) June 23, 2023
विपक्ष की बैठक: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार के पटना पहुंचे
Opposition meet: Congress leader Rahul Gandhi, Mallikarjun Kharge arrive in Bihar's Patna
Read @ANI Story | https://t.co/T85udd7ZCN#OppositionMeeting #MallikarjunKharge #RahulGandhi #Patna pic.twitter.com/85Mo0IGrVA
— ANI Digital (@ani_digital) June 23, 2023
"राहुल राजनीति छोड़ दो...": विपक्ष की बैठक से पहले बीजेपी ने राहुल गांधी को 'देवदास' बताते हुए पोस्टर लगाए
"Rahul rajneeti chod do....": BJP puts up posters with Rahul Gandhi as 'Devdas' ahead of Opposition meet
Read @ANI Story | https://t.co/mRcI6fs8eZ#BJP #OppositionMeeting #RahulGandhi #Patna pic.twitter.com/SbgHALpU9m
— ANI Digital (@ani_digital) June 23, 2023
भारत, अमेरिका ने यूक्रेन की "क्षेत्रीय अखंडता" का समर्थन किया, उत्तर कोरिया के "बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण" की निंदा की
India, US back Ukraine's "territorial integrity", condemn N Korea's "ballistic missile launches"
Read @ANI Story | https://t.co/PY0mLd2e7R#PMModiUSVisit #India #US #RussiaUkraineConflict pic.twitter.com/Y4IJrwUyWI
— ANI Digital (@ani_digital) June 23, 2023
ग्लोबल साउथ, विकसित लोकतांत्रिक देशों के बीच सेतु की भूमिका निभा रहा भारत: विशेषज्ञ
India playing role of bridge between Global South, developed democratic countries: Expert
Read @ANI Story | https://t.co/BsmAxt45hp#India #GlobalSouth #US #China pic.twitter.com/58JbDkpblY
— ANI Digital (@ani_digital) June 23, 2023
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और पहलवान गीता फोगाट दिल्ली में ओलंपिक दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए।
#WATCH | Union Sports Minister Anurag Thakur, Indian Olympic Association president PT Usha and wrestler Geeta Phogat attend the Olympic Day event in Delhi. pic.twitter.com/K7KFlKmHv8
— ANI (@ANI) June 23, 2023
2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति को औपचारिक रूप देने के लिए विपक्षी नेता पटना में बैठक करेंगे
Opposition leaders to hold meeting in Patna to formalise strategy for 2024 Lok Sabha polls
Read @ANI Story | https://t.co/Z5tMk2LUfY#OppositionMeeting #Patna #Loksabha2024 pic.twitter.com/UUmI6plrF2
— ANI Digital (@ani_digital) June 23, 2023
"सब दूल्हे हैं, बाराती कोई नहीं है": पटना में बैठक से पहले बीजेपी सांसद सुशील मोदी का विपक्ष पर तंज
"Sab Dulhe Hain, Baraati Koi Nahi hai": BJP MP Sushil Modi's jibe at opposition ahead of meeting in Patna
Read @ANI Story | https://t.co/diGD29eHKt#OppostionMeeting #Patna #SushilModi pic.twitter.com/2HCyytxPLD
— ANI Digital (@ani_digital) June 23, 2023
"आज रात हम भारत, अमेरिका के बीच दोस्ती के महान बंधन का जश्न मनाते हैं": व्हाइट हाउस में आधिकारिक राजकीय रात्रिभोज के दौरान बिडेन
"Tonight we celebrate great bonds of friendship between India, US": Biden during official State Dinner at White House
Read @ANI Story | https://t.co/jobVfgymEy#PMModiUSVisit #PMModi #Biden #WhiteHouse #India #US #StateDinner pic.twitter.com/VfMH8dWL4c
— ANI Digital (@ani_digital) June 23, 2023
व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "भारतीय अमेरिकियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई...।
"Indian Americans played significant role...," says PM Modi during State dinner at White House
Read @ANI Story | https://t.co/il2kWPKRFi#PMModi #PMModiUSVisit #US #StateDinner pic.twitter.com/vgoKFzLH7P
— ANI Digital (@ani_digital) June 23, 2023