रायपुरः BJP Yuva Morcha protests in Raipur छत्तीसगढ़ के सियासी संग्राम में मुद्दों की तपिश लगातार बढ़ती जा रही है। भाजपा और उसके संगठन लगातार कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। BJYM ने प्रतियोगी परीक्षा के नतीजे को लेकर हंगामेदार प्रदर्शन किया, जिसमें प्रदेश के दिग्गज BJP नेता समेत राष्ट्रीय नेता भी शामिल हुए। छत्तीसगढ़ में BJYM बीते कुछ समय से एग्रेसिव मोड में दिख रहा हैं। तो क्या चुनावी जंग में bJP के लिए ये मददगार साबित होगा और कांग्रेस इसका कैसे जवाब देगी है।
BJP Yuva Morcha protests in Raipur छत्तीसगढ़ में सत्ता संग्राम के मुकाबले में आरोपों की धार बढ़ती जा रही है। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने लगातार तमाम मुद्दों को लेकर भूपेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। एक बार फिर BJYM ने PSC परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोला.. और BJP के दिग्गज नेताओं के साथ CM हाउस घेराव की कोशिश की। आंदोलन में PSC परीक्षा में प्रभावित हुए स्टूडेंट भी शामिल हुए। इस दौरान BJYM के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी मौजूद रहे। प्रदर्शन हंगामेदार रहा, कई लोग घायल भी हुए। कई बड़े नेताओं की गिरफ्तारी भी की गई, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। घेराव से पहले सभा भी हुई और भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला गया। BJYM के इस प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है।
छत्तीसगढ़ की मौजूदा सियासत चुनावी संग्राम के इर्द-गिर्द ही है। एक दूसरे पर वार पलटवार जारी है। BJP उन मुद्दों पर भूपेश सरकार को घेर रही है। जिनके जरिए उसे सत्ता में वापसी की संभावनाएं नजर आ रही हैं। वहीं कांग्रेस भी उस पर पलटवार कर रही है। ऐसे में दोनों ही ओर से सियासी जंग में खुद को मजबूत और विरोधी को चारो खाने चित्त करने की आजमाइश हो रही है।