रायपुरः BJP Vidhan Sabha Gherav Latest Update प्रधानमंत्री आवास योजना के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी आज छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव कर रही है। भाजपा के मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन में शामिल होने प्रदेश भर करीब एक लाख लोग राजधानी पहुंचे है। विधानसभा घेराव करने के लिए निकले भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। कार्यकर्ताओं ने पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेटिंग को तोड़ दिया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता विधानसभा की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
BJP Vidhan Sabha Gherav Latest Update इससे पहले हुई सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि इस बार यहां सरकार बदलनी है। नवंबर तक ये आंदोलन हमको करना है। आज मुझे और रमन सिंह को भी लगभग एक घंटे जाम में फंसे रहना पड़ा। सड़क पर भी ऐसी ही भीड़ दिखनी चाहिए। उधर, विधानसभा घेरने निकले भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 2 किलोमीटर पहले सड़क पर लगाई गई बेरिकेडिंग तोड़ दी है।
Read More : Lormi news: खेत में संदिग्ध अवस्था में मिली अज्ञात युवक की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी
रमन सिंह ने कहा-ED-IT के छापे में इनके अधिकारी जेल जा रहे, राज्य में भ्रष्टाचार फैला है। अपने संबोधन में डॉक्टर रमन ने कहा कि यदि आवास नहीं दोगे तो हम सरकार बदलकर 16 लाख आवास बना देंगे। 4 किलोमीटर तक कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दी है। हम लोग सरकार को चेतावनी देने के लिए आए हैं। बताने आए हैं कि आवास की जो योजना है। ये आवास गरीब जनता का है।16 लाख आवास देना पड़ेगा। मंत्री टीएस सिंहदेव ने क्यों इस्तीफा दे दिया। कोयले की दलाली में सबके चेहरे काले पड़ गए हैं।
रायपुर में भाजपा का हल्लाबोल @BJP4CGState | #CGNews | #Chhattisgarh | @INCChhattisgarh
https://t.co/obJUY2gjiV— IBC24 News (@IBC24News) March 15, 2023