रायपुरः छत्तीसगढ़ बीजेपी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। छत्तीसगढ़ बीजेपी में इन दिनों बैठकों का दौर चल रहा है। प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठों की मैराथन बैठक ले रही है और आगामी चुनाव के मद्देनजर रणनीति तैयार कर रही है। BJP के सभी मोर्चा प्रमुखों की बैठक के बाद भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि 5 संभागों के BJP नेताओं के साथ संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई है। उन्होंने राज्य सरकार प्रदर्शन करने का ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश के लोगों को केंद्रीय योजनाओं का फायदा नहीं मिला। कांग्रेस सरकार अपने हिस्से की राशि नहीं दे रही है। वर्मी कंपोस्ट के पैकेट में खाद और मिट्टी मिले है। इन सभी मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी 16 मई को प्रदेश भर में जेल भरो आंदोलन करेगी।
Read more : जांजगीर चांपा: स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल में निकली बंपर भर्ती, 20 मई तक कर सकेंगे आवेदन
वहीं अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के चेहरे को लेकर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कभी भी चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ती है। बीजेपी का सबसे बड़ा चेहरा कमल का फूल है। इसी पर हम साल 2023 का चुनाव लड़ेंगे।
Read more : ‘ताजमहल में बंद है हिन्दू देवी-देवता, महल के 20 कमरों की हो तलाशी’ भाजपा नेता ने HC में दायर की याचिका
वहीं भारतीय जनता के विधायकों की टिकट कटने को लेकर कहा कि BJP में मेहनतकश व योग्य को टिकट मिलती है। सीएम भूपेश के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के पास दिव्य दृष्टि है क्या? कांग्रेस में पैसे वालों को टिकट मिलती है। BJP में मेहनतकश व योग्य को टिकट मिलती है।