रायपुर : BJP ST Morcha strike in state : आदिवासी आरक्षण में कटौती के बाद से ही प्रदेश भाजपा लगातार प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में आज भी भाजपा एक बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। ये प्रदर्शन आदिवासी नेताओं के नेतृत्व में किया जाएगा। भाजपा अजजा मोर्चा आदिवासी आरक्षण में कटौती के मामले में पूरे प्रदेश में चक्काजाम करेगा। इस बड़े प्रदर्शन जिला मुख्यालयों में अलग-अलग दिग्गज नेताओं के नितृत्व में प्रदर्शन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : ‘अवतार’ फिल्म के डायरेक्टर ने दिया चौंकाने वाला बयान, सुनकर लगेगा तगड़ा झटका…
BJP ST Morcha strike in state : मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी के लालपुर चौक में चक्काजाम किया जाएगा और इसके लिए नंदकुमार साय को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं जशपुर में विष्णुदेव साय, नारायणपुर में केदार कश्यप, कोंडागांव में लता उसेंडी, बीजापुर में महेश गागड़ा, अंबिकापुर में कमलभान सिंह, सूरजपुर में रामसेवक पैंकरा, कोरबा में ननकीराम कंवर, गरियाबंद में डमरूधर पुजारी और धमतरी में विकास मरकाम के नेतृत्व में चक्काजाम किया जाएगा।