रायपुर : JP Nadda Chhattisgarh tour : प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का समय बाकी है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के राष्ट्रिय नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने दुर्ग में एक बड़ी सभा को संबोधित किया था। वहीं अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आने वाले है।
JP Nadda Chhattisgarh tour : मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय दौरे पर 30 जून को छत्तीसगढ़ आएंगे। इस दौरान जेपी नड्डा बिलासपुर में एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे और भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जिस सभा को संबोधित करेंगे उस सभा का आयोजन बिलासपुर के रेलवे मैदान में दोपहर दो बजे से किया जाएगा। भाजपा ने दावा किया है कि इस सभा में 25 हजार लोगों के आने का दवा किया है।