रायपुरः Vijay Baghel vs Bhupesh Baghel छत्तीसगढ़ की दुर्ग लोकसभा सीट से भाजपा सांसद विजय बघेल ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जुबानी हमला बोला है। बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद देवेंद्र यादव के बहाने भूपेश बघेल को घेरते हुए कहा कि देवेंद्र यादव के जेल जाने से भूपेश बघेल अंदर से खुश हैं। वे बाहर दिखावे के लिए अलग बात करते हैं। देवेंद्र यादव अब राहुल गांधी के बहुत करीबी हो गए हैं। राहुल गांधी के कहने पर ही उनके प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट देवेंद्र यादव से मिलने आए थे।
भूपेश बघेल के एक लोटा जल वाले बयान पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस में भूपेश बघेल के पास आज कोई जिम्मेदारी नहीं है।छत्तीसगढ़ कांग्रेस में आज दूसरे लोग आगे बढ़ रहे हैं। दूसरों के आगे बढ़ने से भूपेश की मनोस्थिति बिगड़ी है, इसलिए बौखलाहट में भूपेश वाहियात बयान देते हैं। क्या भूपेश बघेल मुसलमान और ईसाई हो गए हैं? आतंकी छोड़ हमारे मुसलमान-ईसाई भाई भी ऐसी बात नहीं करते। भूपेश बघेल किसी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचाएं।
Read More : MP News : बांस संसाधन में मध्यप्रदेश देश में प्रथम, प्रदेश के 25090 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र में हुआ बाँस-रोपण
Vijay Baghel vs Bhupesh Baghel बता दें कि विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी बलौदाबाजार हिंसा मामले में हुई है। उन पर हिंसा भड़काने का आरोप है। इस मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने 4 बार नोटिस जारी किया, लेकिन विधायक ने बयान देने जाने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था कि पुलिस को बयान लेना है, तो उनके पास और लेकर जाए। जांच में सहयोग नहीं करने पर उन्हें बलौदाबाजार पुलिस ने 17 अगस्त को भिलाई से गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से लगातार न्यायिक रिमांड बढ़ी। वे रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं।