भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ईद पर एक लाख से अधिक जरूरतमंदों को बांटेगा किट : हमीद मेवाती |

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ईद पर एक लाख से अधिक जरूरतमंदों को बांटेगा किट : हमीद मेवाती

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ईद पर एक लाख से अधिक जरूरतमंदों को बांटेगा किट : हमीद मेवाती

Edited By :  
Modified Date: March 27, 2025 / 09:32 PM IST
,
Published Date: March 27, 2025 9:32 pm IST

जयपुर, 27 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने बृहस्पतिवार को बताया कि ‘सौगात-ए-मोदी’ किट वितरण कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर से की जाएगी।

मेवाती ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस अभियान के तहत प्रदेश की सभी 200 विधानसभाओं में करीब एक लाख 786 जरूरतमंद बहनों को यह किट वितरित की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि यह अभियान गरीब और ज़रूरतमंद अल्पसंख्यक परिजनों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों तक अपनी पहुंच बढ़ाने का भी एक प्रयास है।

प्रत्येक पदाधिकारी एक मस्जिद कमेटी के सहयोग से 100 ज़रूरतमंद व्यक्तियों को चिह्नित कर उन तक यह किट उपहार स्वरूप पहुंचाने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति अंत्योदय की है और फिर चाहे अल्पसंख्यक वर्ग को आवास देने का मामला हो, उज्जवला योजना में रसोई गैस सिलेंडर देने का मामला हो, या फिर मेवात बोर्ड के लिए बजट में अलग से धनराशि जारी करने का मामला हो, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रहे हैं।

भाषा कुंज शोभना

शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)