रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात कर मतदाता सूची में गंभीर अनियमितता का आरोप लगाया है। BJP ने मतदाता सूची को दुरुस्त करने की मांग की है। भाजपा नेताओं ने बीरगांव मुद्दा उठाते हुए कहा कि गाजीनगर के एक मकान के पते पर 240 मतदाताओं के नाम रजिस्टर्ड है।
बीजेपी नेताओं का कहना है कि बीएलओ ने सर्वे में इन अनियमितताओं को क्यों नही पकड़ा। सर्वे रिपोर्ट में भी नजर अंदाज क्यों किया गया। साथ ही बीजेपी ने कोंडागांव और मारो क्षेत्र को लेकर भी आपत्ति जताई और कांग्रेस पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया। वहीं राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बीरगांव के मतदाता वाले मुद्दे पर जांच की बात कही है।
Read More: दंरिंदे निकले पिता के दोस्त, जबर्दस्ती उठा ले गए घर से, फिर लूट ली मासूम की आबरू