IBC24 Jila Chaupal Kanker: कांकेर की जनता के क्या मुद्दे उठाना चाहेंगे? बीजेपी नेता अरुण कौशिक ने बताई क्या है प्लानिंग

IBC24 Jila Chaupal Kanker: कांकेर की जनता के क्या मुद्दे उठाना चाहेंगे? बीजेपी नेता अरुण कौशिक ने बताई क्या है प्लानिंग

  •  
  • Publish Date - January 12, 2025 / 02:36 PM IST,
    Updated On - January 12, 2025 / 03:12 PM IST

कांकेर: IBC24 Jila Chaupal Kanker मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानी 12 जनवरी 2025 को जिला चौपाल का भव्य कार्यक्रम कांकेर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल हुए। साथ ही कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप मौजूद हुए। इनके अलावा जिले के अलग-अलग क्षेत्र से विधायक भी जिला चौपाल के इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं। जिला चौपाल कांकेर जिला के होटल बाफना लॉन श्रृंगार भाट में किया जा रहा है। इस समारोह का प्रसारण IBC24 पर किया जा रहा है।

Read More: National Youth Day 2025 : आखिर स्वामी विवेकानंद की जयंती के दिन ही क्यों मनाया जाता है ‘युवा दिवस’? जानें इस दिन से जुड़ी ये खास बातें 

IBC24 Jila Chaupal Kanker कार्यक्रम के दूसरे सेशन में नगर सरकार दावेदार..किसमें कितनी धार में बीजेपी नेता अरुण कौशिक, नंदकुमार ओझा, बीजेपी के जिला कोषाध्यक्ष, जयंत अटभैया नेता प्रतिपक्ष के सा​थ चर्चा हुई। इस दौरान अरुण कौशिक ने बताया कि कांकेर में चौक की जरूरत है। मंगल भवन और लॉन की आवश्यकता है। हमारे शहर में पार्किंग की बहुत समस्या है तो यहां पार्किंग की व्यवस्था हो। यहां कई वार्डों में गार्डन तो बने हैं लेकिन इसका मेंटेनस नहीं हो पा रहा है। सभी गार्डनों को विकास है।

वीडियो में जानें और क्या कहा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp