CM Bhupesh Baghel targeted BJP

‘भाजपा प्रदेश में नेतृत्वहीन भी है और मुद्दाविहीन भी’…! CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान

CM Bhupesh Baghel targeted BJP : 'BJP is leaderless in the state and issueless too'...! Big statement of CM Bhupesh Baghel

Edited By :  
Modified Date: July 16, 2023 / 08:17 PM IST
,
Published Date: July 16, 2023 3:58 pm IST

CM Bhupesh Baghel targeted BJP : रायपुर। आगामी विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है। छत्तीसगढ़ में चुनाव के पहले ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बदला गया है। तो वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया गया। कई राज्यों में बीजेपी ने पीएम मोदी के फेस पर चुनावी प्रचार किया। कहीं पर जीत तो कहीं पर हार का सामना करना पड़ा।

read more : टमाटर के दामों से डगमगाया घर-परिवार का बजट…! इन शहरों में 250 रुपए/किलो तक बिका टमाटर, देखें आपके शहर के रेट… 

CM Bhupesh Baghel targeted BJP : ऐसे में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रधानमंत्री के चेहरे पर कई राज्यों में चुनाव लड़ा जहां उन्हें मात भी मिली है। अभी ताज़ातरीन कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश को ही देख सकते हैं। स्थानीय मुद्दें अलग होते हैं और राष्ट्रीय मुद्दें अलग होते हैं। भाजपा प्रदेश में नेतृत्वहीन भी है और मुद्दाविहीन भी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें