BJP does not do politics in the name of Ram, Hindu and Cow, former

राम, हिंदू और गाय के नाम से राजनीति नहीं करती BJP, संस्कृति मंत्री के बयान पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने दिया जवाब

Conflict in BJP-Congress: राम, हिंदू और गाय के नाम से राजनीति नहीं करती BJP, संस्कृति मंत्री के बयान पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने दिया जवाब

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: September 10, 2022 10:18 am IST

रायपुर। Conflict in BJP-Congress: छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए हमला बोला है। संस्कृति मंत्री ने कहा कि, बीजेपी के हाथ से अब राम, गाय, हिंदू निकल चुके हैं। CM भूपेश ने नए ऑडियोलॉजी के साथ काम किया है। जिसके बाद CM की आईडियोलॉजी से जनता भावनात्मक रूप से जुड़ गई है। वहीं संस्कृति मंत्री ने कहा कि BJP अब पूरी तरह आउटडेटेड हो गई है। जिसके बाद BJP फिर RSS की पिच पर खेलने की कोशिश कर रही है। छत्तीसगढ़ BJP में पूरी तरह से सन्नाटा छा गया है।

शिक्षक-शिक्षिका का वीडियो हुआ वायरल, टीचर्स-डे के दिन स्कूल परिसर में कर रहे थे ऐसी हरकत 

Conflict in BJP-Congress: संस्कृति मंत्री के इस बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक ने कहा कि BJP  राम, हिंदू और गाय के नाम से राजनीति नहीं करती है। ये हमारा कभी भी चुनावी एजेंडा नहीं रहा है। कांग्रेस चुनाव के ठीक पहले इसको लेकर राजनीति कर रही है। इन्हें लगने लगा है कि हिंदू वोट इनसे फिसल गया है। इसलिए वो इन मद्दों को जोड़ रही है।

और भी है बड़ी खबरें…