रायपुर। पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है.. इस मामले को लेकर बीजेपी का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राजभवन में राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिला।
ये भी पढ़ें: अखिलेश ने चुनाव से पहले ही मानी हार? बोले- नहीं कर सकते बीजेपी से मुकाबला, पैसे दे चुनाव आयोग
मुलाकात के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.. और कहा कि खूनी इरादे का पर्दाफाश हो गया.. वहीं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पंजाब की घटना से देश आक्रोशित है.. ये देश के लिए धब्बा है और संघवाद के लिए खतरा है।
ये भी पढ़ें: 15 फरवरी तक सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थानों को बंद करने का आदेश, इस राज्य में भी लगाया गया नाइट कर्फ्यू