रायपुर। देश में कुछ ही दिनों के अंदर लोकसभा चुनाव होने वाला है। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसी बीच छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की नियुक्ति कर दी है। पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक बनाए गए हैं। वहीं, भूपेन सवन्नि, सौरभ सिंह और सरला कौसरिया सहसंयोजक नियुक्त किए गए हैं।