सौरभ सिंह परिहार/रायपुरः SarkarOnIBC24 छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण में दोनों पार्टियों ने जोरदार प्रचार किया और एक दूसरी पर जमकर वार-पलटवार किए। बीजेपी की ओर से सीएम विष्णुदेव साय और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने रायपुर में प्रेस कॉन्फेंस की, जिसमें उन्होंने जनता को अपने चुनावी एजेंडा की खास बाते बताई और तीसरे चरण से पहले आखिरी दांव खेला।
SarkarOnIBC24 छत्तीसगढ़ में 7 मई को होने जा रहे अंतिम चरण के मतदान से पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों की ओर से किए जा रहे जीत के इन दावों में कितनी हकीकत है इसका पता तो 4 जून को नतीजों के दिन ही मालूम पड़ेगा, लेकिन दोनों ही पार्टियों ने अंतिम घमासान से पहले अपना पूरा दम खम लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। चुनाव प्रचार थमने से पहले दोनों ही दलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मतदाताओं तक अपना संदेश पहुंचाने की कोशिश की। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जहां मोदी की गारंटी को वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मोदी की असफलताओं को गिनाया।
छत्तीसगढ़ के तीन चरणों में हो रहे चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने अपनी ओर से पूरा दमखम लगाया। भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत कई राष्ट्रीय नेताओं ने सभाएं ली है। वहीं कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, और सचिन पायलट जनता से रूबरू हुए। दोनों पार्टियों ने महिलाओं और युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए विशेष गारंटी दी है..तो वही जातिगत समीकरण को साधकर वोट पाने की दिशा में भी मेहनत की है। ऐसे में अब 4 जून को देखना होगा कि जनता ने किसकी मेहनत व गारंटी को देख अपना मत दिया है?