Biogas Plant In CG: छत्तीसगढ़ के इन 6 शहरों में कम्प्रेस्ड बायोगैस संयंत्र की होगी स्थापना, सीएम की मौजूदगी में होगा MOU

छत्तीसगढ़ के इन 6 शहरों में कम्प्रेस्ड बायोगैस संयंत्र की होगी स्थापना...Biogas Plant In CG: Compressed biogas plants will be...

  •  
  • Publish Date - January 17, 2025 / 07:02 AM IST,
    Updated On - January 17, 2025 / 07:44 AM IST

रायपुर: Biogas Plant In CG मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में 17 जनवरी को सवेरे 10 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ के छह नगर पालिका निगमों अम्बिकापुर, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, राजनांदगांव और धमतरी में नगरीय ठोस अपशिष्ट से बायोगैस के उत्पादन हेतु कम्प्रेस्ड बायोगैस संयंत्र की स्थापना के लिए छत्तीसगढ़ बायो फ्यूल विकास प्राधिकरण (सीबीडीए), गेल इंडिया लिमिटेड (गेल) एवं भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के मध्य त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री  अरूण साव भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

Read More: Kiran Singh Deo News: किरण सिंहदेव दूसरी बार बनेंगे BJP प्रदेश अध्यक्ष, आज संगठन चुनाव अधिकारी विनोद तावड़े करेंगे ऐलान

Biogas Plant In CG नगर पालिका निगम अम्बिकापुर, रायगढ़ और कोरबा में कम्प्रेस्ड बायोगैस संयंत्र की स्थापना के लिए संबंधित नगर पालिका, सीबीडीए एवं गेल इंडिया लिमिटेड तथा नगर पालिका निगम बिलासपुर, धमतरी और राजनांदगांव में संयंत्र की स्थापना के लिए संबंधित नगर पालिका, सीबीडीए, भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन के मध्य त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

Biogas Plant In CG इन नगर पालिका निगमों में लगभग 350 मीट्रिक टन नगरीय ठोस अपशिष्ट एवं लगभग 500 मीट्रिक टन अधिशेष बायोमास का उपयोग कर प्रतिदिन लगभग 70 मीट्रिक टन कम्प्रेस्ड बायोगैस का उत्पादन किया जाएगा। इन संयंत्रों की स्थापना के लिए 600 करोड़ रूपए का निवेश गेल एवं बीपीसीएल द्वारा किया जाएगा। संयंत्र की स्थापना से राज्य में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिवर्ष लगभग 2 लाख मानव दिवस रोजगार सृजित होगा। इन संयंत्रों में सह उत्पाद के रूप में निर्मित होने वाली जैविक खाद से राज्य में जैविक खेती को प्रोत्साहन मिलेगा। ग्रीन हाऊस गैस के उत्सर्जन में कमी आएगी तथा पर्यावरण स्वच्छ होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

छत्तीसगढ़ में कम्प्रेस्ड बायोगैस संयंत्र की स्थापना किन नगर पालिका निगमों में की जाएगी?

छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, राजनांदगांव और धमतरी में कम्प्रेस्ड बायोगैस संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।

नगरीय ठोस अपशिष्ट और अधिशेष बायोमास से प्रतिदिन कितनी बायोगैस का उत्पादन होगा?

लगभग 350 मीट्रिक टन नगरीय ठोस अपशिष्ट और 500 मीट्रिक टन अधिशेष बायोमास से प्रतिदिन लगभग 70 मीट्रिक टन कम्प्रेस्ड बायोगैस का उत्पादन होगा।

इन संयंत्रों की स्थापना के लिए कितना निवेश किया जाएगा?

संयंत्रों की स्थापना के लिए गेल इंडिया लिमिटेड और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 600 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

क्या इन संयंत्रों से रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे?

हां, इन संयंत्रों की स्थापना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिवर्ष लगभग 2 लाख मानव दिवस रोजगार सृजित होगा।

क्या इन संयंत्रों का पर्यावरण पर कोई प्रभाव पड़ेगा?

हां, इन संयंत्रों से ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में कमी आएगी, पर्यावरण स्वच्छ होगा और सह उत्पाद के रूप में बनने वाली जैविक खाद से जैविक खेती को प्रोत्साहन मिलेगा।