two miscreants beat up a young man and then looted him: बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में गुंडा-बदमाशों का हौसला सातवेंआसमान पर है। रकम के लिए ऐसे असामाजिक तत्व किसी से भी मारपीट करने से बाज नहीं आ रहे। हालांकि पुलिस भी ऐसे तत्वों से निबटने अपनी पूरी ताकत झोंक रही है लेकिन हर दिन कहीं न कही से मारपीट और छुटपुट लूटपाट की ख़बरें सामने आ ही रही है।
ताजा मामला रेलवे क्षेत्र के तारबाहर थाना इलाके का है। यहां दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण कर उससे मारपीट करने और घरवालों को एक्सीडेंट की झूठी खबर देकर ऑनलाइन रकम मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल मनेन्द्रगढ़ के रहने वाले पीड़ित मनोज कुमार ने बताया कि गुरुवार दोपहर ट्रेन से उतरकर वह शहर की ओर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते मे दो बाइक सवार युवकों ने बाइक अड़ाकर रास्ता रोक लिया, उससे गाली गलौज की और जबरिया उसे बाइक में बिठा कर रेलवे क्षेत्र के सुनसान इलाके में ले गए। यहां दोनों बदमाशों ने मारपीट कर उसके घर का नंबर लेकर कॉल कर उसके एक्सीडेंट का हवाला देने के एवज में 35 सौ रु ऑनलाइन मंगाया और मनोज को वहीं छोड़ कर भाग गए।
इस घटना के बाद पीड़ित मनोज ने इसकी शिकायत तारबहार थाने में दर्ज कराई। प्रार्थी द्वारा बताए गए हुलिए और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के डिटेल जरिये पुलिस ने सिरगिट्टी तिफरा निवासी करण साहू और नीतीश नायडू को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Follow us on your favorite platform: