two miscreants beat up a young man and then looted him

Bilaspur crime news: ये तो गजब गुंडागर्दी है.. पहले किया अगवा फिर जमकर पीटा.. घरवालों से ऑनलाइन मंगवाए एक्सीडेंट के नाम पर पैसे, अब चढ़े हत्थे..

two miscreants beat up a young man and then looted him प्रार्थी द्वारा बताए गए हुलिए और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के डिटेल जरिये पुलिस ने सिरगिट्टी तिफरा निवासी करण साहू और नीतीश नायडू को गिरफ्तार कर लिया है।

Edited By :   Modified Date:  November 15, 2024 / 08:33 PM IST, Published Date : November 15, 2024/8:33 pm IST

two miscreants beat up a young man and then looted him: बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में गुंडा-बदमाशों का हौसला सातवेंआसमान पर है। रकम के लिए ऐसे असामाजिक तत्व किसी से भी मारपीट करने से बाज नहीं आ रहे। हालांकि पुलिस भी ऐसे तत्वों से निबटने अपनी पूरी ताकत झोंक रही है लेकिन हर दिन कहीं न कही से मारपीट और छुटपुट लूटपाट की ख़बरें सामने आ ही रही है।

Read This: Shambhavi Choudhary Bihar: इस सांसद का गजब का फैसला.. बेटियों के एजुकेशन के लिए देंगी पूरे 5 साल की सैलरी, जानें कौन हैं MP शांभवी चौधरी

ताजा मामला रेलवे क्षेत्र के तारबाहर थाना इलाके का है। यहां दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण कर उससे मारपीट करने और घरवालों को एक्सीडेंट की झूठी खबर देकर ऑनलाइन रकम मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल मनेन्द्रगढ़ के रहने वाले पीड़ित मनोज कुमार ने बताया कि गुरुवार दोपहर ट्रेन से उतरकर वह शहर की ओर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते मे दो बाइक सवार युवकों ने बाइक अड़ाकर रास्ता रोक लिया, उससे गाली गलौज की और जबरिया उसे बाइक में बिठा कर रेलवे क्षेत्र के सुनसान इलाके में ले गए। यहां दोनों बदमाशों ने मारपीट कर उसके घर का नंबर लेकर कॉल कर उसके एक्सीडेंट का हवाला देने के एवज में 35 सौ रु ऑनलाइन मंगाया और मनोज को वहीं छोड़ कर भाग गए।

Read Also: Big Blow to Team India before BGT 2024: भारत के लिए बुरी खबर.. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले चोटिल हुआ भारत का दिग्गज खिलाड़ी

इस घटना के बाद पीड़ित मनोज ने इसकी शिकायत तारबहार थाने में दर्ज कराई। प्रार्थी द्वारा बताए गए हुलिए और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के डिटेल जरिये पुलिस ने सिरगिट्टी तिफरा निवासी करण साहू और नीतीश नायडू को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो