Child Died After Vaccination: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी नगरी से एक हौरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कोटा के पटैता कोरीपारा में टीका लगने के बाद दो मासूमों की मौत हो गई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, टीका लगवाने से 2 माह और 3 दिन के मासूम बालक की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि 7 मासूमों को बीसीजी और पेंटा वन का टीका लगा था, जिसके बाद दो की मौत हो गई तो वहीं, 5 अन्य मासूमों को ऑब्जर्वेशन के लिए CHC में भर्ती किया गया है। फिलहाल बच्चों की मौत टीके की वजह से हुई है या फिर कोई और वजह है इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।
बता दें कि कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के सिविल अस्पताल सिहोरा से भी एक मामला सामने आया था, जहां टीका लगने के कुछ समय बाद नौ माह के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मां और दादी ने टीका लगाने वाली नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया था। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां 22 दिन के बच्चे की अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई थी। पीड़ित परिवार ने अस्पताल में टीकाकरण से शिशु की मौत होने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। हालांकि, चिकित्साधिकारी ने टीका लगने से शिशु की मौत को निराधार बताया था।