बिलासपुर। Train Cancelled: नवंबर में अगर आप ट्रेन से सफर पर जाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) ने एक 9 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिससे रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यह फैसला हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में गर्डर लांचिंग के काम के कारण लिया गया है।
रेलवे प्रशासन ने बताया है कि यह काम अधोसंरचना विकास के लिए किया जा रहा है। इससे रेल यात्रियों को परेशानी हो सकती है, खासकर त्योहारों के सीजन में। यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले ट्रेनों की स्थिति की जांच करनी होगी। रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं और कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है। वहीं बताया गया कि, 15 से 17 नवंबर तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी जिसमें छत्तीसगढ़ से होकर गुज़रने वाली कई ट्रेनें भी रद्द हो सकती हैं।
Train Cancelled: बता दें कि, रेलवे ने दिवाली से पहले भी एक साथ कई ट्रेनों को रद्द किया था जिस वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। तो वहीं दूसरी ओर छठ पूजा के समय रेलवे ने यात्रियों के लिए हजारों स्पेशल ट्रेनें भी चलवाई थी।