The Chhattisgarh Story: CG Girl Found in Bangladesh Border with Abdul

The Kerala Story की तरह The Chhattisgarh Story! बांग्लादेश बॉर्डर पर मिली युवती, अरमान या अब्दुल…हर बार लड़के का नया नाम

The Kerala Story की तरह The Chhattisgarh Story! बांग्लादेश बॉर्डर पर मिली युवती, हर बार लड़के का नया नाम! The Chhattisgarh Story

Edited By :  
Modified Date: June 2, 2023 / 11:45 AM IST
,
Published Date: June 2, 2023 11:45 am IST

बिलासपुर: The Chhattisgarh Story देश में इन दिनों लव जिहाद के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन अगल-अलग राज्यों से ऐसे ही मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड मामले में भी लव जिहाद वाला कनेक्शन सामने आ रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से सामने आया है, जहां त्रिपुरा बंग्लादेश बॉर्डर पर पकड़ी गई एक युवती को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। फिलहाल पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है कि वह किसके साथ और क्यों गई। जिस युवक के साथ वह गई, वह भी संदिग्ध बताया जा रहा है। बता दें कि हाल में ही ‘केरल स्टोरी फिल्म’ आई थी, जिसमें लव जिहाद को लेकर खुलकर दिखाया गया है।

Read More: सस्ता हुआ पेट्रोल के दाम, डीजल के दामों में भी आई गिरावट, जानें आपके शहर में क्या है आज का नया रेट 

The Chhattisgarh Story दरअसल, शहर से लगे ग्राम लोखंडी निवासी युवती दो मई को घर से बाहर गई और फिर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने इसकी शिकायत स्थानीय सकरी थाने में की गई थी। पुलिस ने गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कर ली। बाद में कुछ स्थानीय लोगों से यह जानकारी मिली कि, इस युवती के साथ इलाके का ही एक युवक भी लापता है। पंद्रह दिन बाद भी सकरी पुलिस ने जब कोई समुचित कार्रवाई नहीं की तो हाईकोर्ट में प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की गई।

Read More: India News Today Live Update 2 June 2023: इंदौर पहुंचे पीएम पुष्पकमल दहल प्रचंड, सीएम शिवराज ने की अगवानी

वहीं, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने छानबीन और तलाश शुरू की। युवती के मोबाइल लोकेशन से पता चला कि वह त्रिपुरा में बांग्लादेश बॉर्डर पर है। पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए युवती को सकुशल बरामद कर लिया और गुरुवार को वेकेशन कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस की पूछताछ के दौरान पता चला कि युवती अपने साथ 1 लाख रुपए लेकर गई थी।

Read More: छत्तीगसढ़ में पहली बार दो गुलाबी गमछा एक साथ, जोगी कांग्रेस का BRS के साथ होगा गठबंधन!

बताया गया कि जो व्यक्ति अपने साथ ले गया, वह अपना नाम कभी अरमान तो कभी अब्दुल बता रहा। एक मोबाइल गेम के माध्यम से वह उसके संपर्क में आई थी। पूरे घटनाक्रम से प्रकरण संदिग्ध हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और मामले की अगली सुनवाई 12 जून को होगी।

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers