बिलासपुर। आज बिलासपुर में शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती विशाल धर्मसभा करेंगे । धर्मसभा का आयोजन बिलासपुर के सीएमडी कॉलेज ग्राउंड में होगा। शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती तीन दिवसीय शहर प्रवास पर है। जगतगुरु शंकराचार्य की धर्म सभा के भव्य आयोजन के लिए 1500 से अधिक सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।
विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि 12 एवं 13 अप्रैल को सुबह 11बजे से स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज झूलेलाल मंगलम भवन में हम सब को मार्गदर्शन देंगे। दीक्षा के साथ-साथ दर्शन एवं संगोष्ठी का आयोजन भी होगा। । 12 अप्रैल को शाम 5 बजे सीएमडी कॉलेज प्रांगण में जगतगुरु शंकराचार्य की धर्म सभा होगी जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होंगे।
यह भी पढ़े : शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना इस राज्य में लड़ेगी चुनाव, पार्टी जल्द शुरू करेगी जनसंपर्क अभियान