बिलासपुर। बुधवार को न्यायधानी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज (pcc chief deepak baij) की मौजूदगी में जिला प्रभारी महामंत्री सुबोध हरितवाल (subodh haritwal) और कांग्रेस नेता राजेश पांडे (rajesh pandey) के बीच विवाद हो गया था। पूरा विवाद बड़े नेताओं के बैठक के दौरान सामने आया था। हालांकि दूसरे नेताओं ने दखल देते हुए मांमले को शांत करा दिया। (Subodh haritwal and rajesh pandey congress dispute viral video) खुद पीसीसी चीफ की मौजूदगी में हुए इस विवाद ने कांग्रेस के भीतर के अंतरकलह को सामने ला दिया था। वही अब मामले में शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने राजेश पांडे से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।
दरअसल बुधवार को बिलासपुर के कांग्रेस भवन में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के संबंध में एक बड़ी बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें मुख्य रूप से पीसीसी चीफ दीपक बैज भी शामिल हुए थे। बैठक पूर्व मेयर राजेश पांडे को बोलने का मौका नहीं दिया गया, जिसके बाद राजेश पांडे और सुबोध हरितवाल के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई। (Subodh haritwal and rajesh pandey congress dispute viral video) बैठक में मौजूद कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव (congress mla atal shriwastava) ने दोनों नेताओं के बीच सुलह कराई थी।