Speeding truck hit the bike rider in Bilaspur CG : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के जिला बिलासपुर में बड़ी दुर्घटना हुई है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी है। बाइक सवार 3 लोगों की मौत और 1 बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। हादसे में माता पिता और बेटी की मौत हो गई है।
read more : 12 फरवरी को दुनिया भर में मनाया जाएगा ‘हग डे’, कपल एक दूसरे को देंगे जादू की झप्पी
Speeding truck hit the bike rider in Bilaspur CG : इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम की स्थिति पैदा हो गई है। बता दूं कि बाइक सवार मन्नडोल से बेलपान के मेला जा रहे थे। सकरी थाना क्षेत्र के उसलापुर ब्रिज के पास यह बड़ा हादसा हुआ है। आरोपी ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपी की जांच शुरू कर दी है।
CG News: 11वीं के छात्र ने किया था 10वीं की…
2 hours agoCM Sai Talk With MLA Indra Sao: सीएम साय ने…
3 hours ago