SAGES Teacher Recruitment 2024 in Bilaspur

CG Teacher Vacancy 2024 : आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में 187 पदों पर शिक्षकों की भर्ती, जानें आवेदन करने समेत पूरी प्रक्रिया

CG Teacher Vacancy 2024: आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में 187 पदों पर शिक्षकों की भर्ती, जानें आवेदन करने समेत पूरी प्रक्रिया।

Edited By :   Modified Date:  August 28, 2024 / 08:29 PM IST, Published Date : August 28, 2024/8:20 pm IST

बिलासपुर : SAGES Bilaspur Bharti 2024 छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में टीचर्स भर्ती का विज्ञापन स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किया गया है। जिसमें टीचर समेत अन्य 187 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू हो चुके हैं तथा 6 सितंबर ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख है।

छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से बिलासपुर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में टीचर समेत अन्य कई पदों पर संविदा भर्ती की जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी 21 अगस्त से 6 सितंबर 2024 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन सभी पदों पर भर्ती होने के लिए शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा क्या रहने वाली है? और इन पदों के लिए अभ्यर्थी कैसे अपना आवेदन कर सकते है। इसकी सम्पूर्ण जानकारी हमने नीचे विस्तार से दी है। इसके लिए आप हमारे खबर को अंत तक पढ़े

SAGES Bilaspur Bharti Post Detail 2024

कुल पदों की संख्या -187, जिसमें व्याख्याता (Lecturer) -57 पद, शिक्षक (Teacher) -29 पद, सहायक शिक्षक (Assistant Teacher) -55 पद, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला (Assistant Teacher Science Lab) -19 पद, कम्प्यूटर शिक्षक (Computer Teacher) -15 पद, ग्रंथपाल (Librarian) – 08 पद, व्यायाम शिक्षक (Physical Education Teacher) – 04 पद शामिल है।

Read More : Bangladeshi Youth Arrested : बांग्लादेश का मुस्लिम युवक सीधी में गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

SAGES Bilaspur Bharti 2024 आयु सीमा

छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंस इंग्लिश मीडियम स्कूल बिलासपुर में टीचर समेत अन्य पदों पर आवेदन वाले अभ्यर्थियों की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को प्रदेश सरकार के नियमों के आधार पर आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए आप स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंस इंग्लिश मीडियम स्कूल बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट प्राप्त कर सकते है।

SAGES Bilaspur Bharti 2024 शैक्षणिक योग्यता

1. शिक्षक (कंप्यूटर) के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.C.A., B.Sc. (कंप्यूटर साइंस), B.Sc. (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी), B.E. / B.Tech. (कंप्यूटर साइंस), B.E. / B.Tech. (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में 50% अंक के साथ उत्तीर्ण।
2. व्यायाम शिक्षक के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण, D.P.Ed. / B.P.Ed. सहित स्नातक उत्तीर्ण।
3. सहायक शिक्षक के लिए 45% अंकों के साथ हायर सेकेंडरी परीक्षा विज्ञान संकाय से उत्तीर्ण, D.Ed. / D.El.Ed. परीक्षा उत्तीर्ण, T.E.T. / C.TET प्राथमिक स्तर उत्तीर्ण।
4. सहायक शिक्षक (विज्ञान) के लिए जीव विज्ञान / गणित समूह के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण, अंग्रेजी माध्यम में हाई स्कूल / हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण।
5. ग्रंथपाल के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण, पुस्तकालय योजना का डिग्री / डिप्लोमा प्रमाण पत्र अनिवार्य।

Read More : Somvati Amavasya 2024: सोमवती अमावस्या पर करें ‘श्री पितृ चालीसा’ का पाठ, दूर होगा पितृ दोष

SAGES Bilaspur Bharti 2024 आवेदन शुल्क

छत्तीसगढ़ राज्य के स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंस इंग्लिश मीडियम स्कूल, बिलासपुर में टीचर समेत सभी पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

SAGES Bilaspur Bharti 2024 जरूरी दस्तावेज

1. आवेदक का आधार कार्ड
2. आवेदक का मोबाइल नंबर
3. TET/ CTET प्रमाण पत्र
4. स्थायी निवास प्रमाण पत्र
5. आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र या हाई स्कूल अंक सूची)
6. शैक्षणिक और व्यावसायिक प्रमाण पत्र
7. जाति प्रमाण पत्र
8. दो नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि

SAGES Bilaspur Bharti 2024 चयन प्रकिया

1. लिखित परीक्षा (Written Examination)
2. कौशल परीक्षा (Skill Test)
3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
4. मेरिट सूची (Merit List)

Read More : क्रेडिट सोसाइटी घोटाला: आईपीएस अधिकारी भाग्यश्री नवटके के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज

SAGES Bilaspur Bharti 2024 आवेदन प्रकिया

1. आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकेगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंस इंग्लिश मीडियम स्कूल, बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://cgschool.in/Saems/ पर जाना होगा।
2. इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर आकर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
3. क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, वहां आपको अपनी जानकारी दर्ज करके नीचे सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
4. फिर आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद आपको एक आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
5. अब आपको वेबसाइट के पोर्टल पर आना होगा और लॉगिन के ऑप्शन पर आईडी और पासवर्ड एंट्री करके लॉगिन करना होगा।
6. लॉगिन होते ही आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा। अब आपको इस आवेदन फॉर्म में पद से संबधित अपनी जानकरी औरप डाक्यूमेंट्स की कॉपी को स्कैन करके अपलोड करना है।
7. इसके बाद आपको पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करके ऑनलाइन मोड पर आवेदन शुल्क का भुगतान करके अंत में अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर देना है।
8. आखिरी में आपको एक स्लिप प्राप्त होगी, जिसे डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है।
इस तरह से आपका Teacher & Other Recruitment 2024 के तहत आवेदन प्रकिया पूरा हो जाएगा।

Read More : Health Department Review Meeting : डायरिया, H1N1 प्रकरणों की वर्तमान स्थिति एवं रोकथाम और उपचार की तैयारियों की हुई समीक्षा, स्वास्थ्य संचालक ने दिए ये निर्देश

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers