Bilaspur Dharmantaran News: फिर सामने आया धर्मांतरण का मामला.. प्रार्थना सभा की आड़ में कराया जा रहा था लोगों का धर्म परिवर्तन, मचा बवाल

Bilaspur Dharmantaran News: फिर सामने आया धर्मांतरण का मामला.. प्रार्थना सभा की आड़ में कराया जा रहा था लोगों का धर्म परिवर्तन, मचा बवाल

  • Reported By: Jitendra Thawait

    ,
  •  
  • Publish Date - March 22, 2025 / 10:04 PM IST,
    Updated On - March 22, 2025 / 10:08 PM IST
Bilaspur Dharmantaran News/ Image Credit: IBC24

Bilaspur Dharmantaran News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • प्रार्थना सभा के जरिए धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा था।
  • हिंदू संगठनों ने दबिश देकर धर्मांतरण के इस खेल का पर्दाफाश किया है।
  • मौके से धर्म विशेष के प्रचार-प्रसार की सामग्री भी जब्त हुई है।

बिलासपुर। Bilaspur Dharmantaran News: बिलासपुर में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। प्रार्थना सभा के जरिए धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा था। हिंदू संगठनों ने दबिश देकर धर्मांतरण के इस खेल का पर्दाफाश किया है। मौके से धर्म विशेष के प्रचार-प्रसार की सामग्री भी जब्त हुई है। मामले में पुलिस ने धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत केस दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: RVNL Share Price: इस कंपनी को मिला 554.64 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने निवेशकों की लगी होड़ – NSE:RVNL, BSE:542649

दरअसल, हिन्दू संगठनों को सूचना मिली थी कि, मस्तूरी के भोथीडीह लावर में रवि केवट के घर प्रार्थना सभा के जरिए धर्मांतरण का खेल चल रहा है। हिंदू संगठन ने पुलिस को सूचना देते हुए रवि केवट के घर दबिश दी। यहां ईसाई धर्म प्रचारक प्रार्थना सभा के जरिए लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहे थे।

Read More: Kawardha Road Accident: काल बना शनिवार, दो अलग-अलग हादसों में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप

Bilaspur Dharmantaran News: वहीं मौके पर ईसाई धर्म के प्रचार प्रसार की सामग्रियां भी बरामद हुईं। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर रवि केवट सहित अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कहां कराया जा रहा था ?

प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण  बिलासपुर में कराया जा रहा था।

धर्मांतरण के खिलाफ कौन से कानून हैं?

धर्मांतरण के खिलाफ भारत में धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम (Freedom of Religion Act) लागू है, जिसके तहत जबरन या धोखाधड़ी से धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।

क्या प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण करना कानूनी है?

नहीं, यदि प्रार्थना सभा का उद्देश्य किसी व्यक्ति को धोखाधड़ी या दबाव के जरिए धर्मांतरण के लिए उकसाना है, तो यह कानूनी रूप से अपराध है और इसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।

धर्मांतरण के मामले में किसे सूचना देनी चाहिए?

यदि कोई धर्मांतरण का प्रयास देखे या सुने, तो उसे तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना देनी चाहिए ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।