बिलासपुर:Passengers created ruckus at Bilaspur station, छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में रेल यात्रियों के साथ अन्याय होने पर बड़े हंगामे का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दूरंतों एक्सप्रेस के यात्रियों ने रेलवे स्टेशन में जमकर हंगामा मचाया है। दूरंतों एक्सप्रेस के यात्री ट्रेन में बासी खाना परोसने से नाराज थे। यात्रियों के हंगामे के कारण यह ट्रेन करीब दो घंटे की देरी से स्टेशन से ट्रेन रवाना हुई।
read more: अदाणी के छह शेयरों में सुधार; अदाणी ग्रीन, अदाणी एनर्जी अभी भी दबाव में
बताया जा रहा है, हावड़ा से पुणे जाने वाली दूरंतों एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए जा रही थी। इसी बीच टाटानगर में ट्रेन के यात्रियों के लिए खाना का पैकेट चढ़ाया गया। खाना का पैकेट खाने के बाद कुछ यात्रियों की तबीयत खराब होने लगी। यात्रियों ने बासी खाना परोसने की शिकायत कर दी। यात्रियों ने शिकायत करते हुए चिकित्सा सुविधा के लिए रेलवे से संपर्क किया, लेकिन समय पर उन्हें कोई सहायता नहीं मिली।
read more: उप्र : कौशांबी में लूटपाट के दो आरोपियों से मुठभेड़, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
इसी बीच जैसे ही ट्रेन बिलासपुर स्टेशन पहुंची, यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। यात्रियों ने इस दौरान बासी खाना परोसने और चिकित्सीय सुविधा नहीं मिलने पर जमकर हंगामा मचाया। यात्रियों के हंगामे के कारण दो घंटे तक ट्रेन बिलासपुर स्टेशन में खड़ी रही। बाद में रेल यात्रियों की शिकायतों को दूर करने और व्यवस्था सुनिश्चित करने के बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुईं है, इस बीच रेलवे स्टेशन में काफी गहमा गहमी का माहौल बना रहा।