Passenger Train Cancelled latest List and News: बिलासपुर: छठ पूजा के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने घरों के लिए रवाना हो रहे है। इसके लिए लोग बस और दूसरे माध्यमों की सेवाएं ले रहे है। सबसे आम और सुलभ साधन ट्रेन है। लेकिन ऐसे में रेल विभाग ने आम लोगों की परेशानियों को और भी बढ़ा दिया है। पहले टिकट कन्फर्म नहीं होने की समस्या के बाद अब रेल विभाग ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने सात सवारी वाहनों को रद्द करने का फैसला लिया है।
Passenger Train Cancelled latest List and News: बताया गया हैं कि एसईसीआर की सात ट्रेनें 4 नवम्बर यानी आज से आने वाले दो दिन यानी 6 नवम्बर तक रद्द रहेंगी। जानकारी के मुताबिक शहडोल स्टेशन यार्ड में डिरेलमेंट की घटना के मद्देनजर ट्रेनें रद्द करने का फैसला लिया गया है।
Follow us on your favorite platform: