OP Chaudhary News: मंत्री ओपी चौधरी की ट्रेन यात्रा.. यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा पर अफसरों से की चर्चा, X पर लिखी ये बातें

  •  
  • Publish Date - January 19, 2024 / 02:48 PM IST,
    Updated On - January 19, 2024 / 02:49 PM IST

बिलासपुर: प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी पूरी तरह से एक्शन मूड में है। वे हर दिन अलग-अलग विभागों के प्रमुखों से बैठक करते हुए प्रदेश के वित्तीय व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जुटे हुए हैं। वही अब वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश में आमजनों के बेहतर रेल सुविधाओं की दिशा में भी काम करते नजर आ रहे हैं।

CG Police News: नक्सल इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए अलग होगा ‘वीक ऑफ’ का नियम.. जानें समीक्षा बैठक का सार

दरअसल ओपी चौधरी ने ट्रेन की यात्रा करते हुए रेल विभाग के अफसरों से अलग-अलग विषयों पर चर्चा की हैं। उन्होंने इसकी जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर दी हैं। उन्होंने बताया कि ‘आज बिलासपुर रेल मंडल के डीआरएम श्री प्रवीण पाण्डेय जी के साथ ट्रेन में खरसिया से रायगढ़ के बीच यात्रा करते हुए सार्थक चर्चा की।

Shri Ram Mandir News: अमरावती के कुमकुम से विग्रह का श्रृंगार.. विशेष वाहन से भेजी गई 500 किलो ‘कुमकुम’ की पत्तियां

इस दौरान रायगढ़ में नया टिकट काउंटर शुरू करने, हाईटेक स्टेशन निर्माण, नये रेलवे लाइन, रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं एवं अधोसंरचना के वित्तीय पक्ष, सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण एवं रेलवे से सम्बंधित कई समस्याओं के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही अन्य महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। प्रवीण जी ने मुझे समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु आश्वस्त किया।’

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे