Dharamlal kaushik or liquor ban

“कांग्रेस ने पहले शराबबंदी के नाम से वोट ले लिया, अब इसलिए टपका रहे लार”, जानें पूरा मामला

Dharamlal kaushik or liquor ban सरकार के शराबबंदी के वायदे पर बोले धरमलाल कौशिक, कांग्रेस ने शराबबंदी के नाम से वोट ले लिया

Edited By :  
Modified Date: May 3, 2023 / 11:47 AM IST
,
Published Date: May 3, 2023 11:47 am IST

Dharamlal kaushik or liquor ban: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी साल में पूर्ण शराबबंदी का मामला एक बार फिर उठी है। नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक ने सरकार पर हमला बोला है। कौशिक ने कहा कि कांग्रेस ने शराबबंदी के नाम पर जनता से वोट ले लिया और अब दो नंबर के राजस्व के लिए कांग्रेस का लार टपक रहा है। जो हमसे प्रश्न पूछते हैं देश में शराब क्यों बंद नहीं कराते, घोषणा पत्र बनाने वाले टीएस सिंहदेव तक की पुछारी नहीं है। क्रियान्वयन समिति तक में वे शामिल नहीं हैं।

Dharamlal kaushik or liquor ban: आगे उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि घोषणा पत्र केवल कागज का पुलिंदा बनकर रह गया है। कांग्रेस को अब घोषणा पत्र फाड़ कर फेंक देना चाहिए और जनता से माफी मांग लेना चाहिए। गौरतलब है कि इससे पहले भी भाजपा ने शराबबंदी के मामले में कांग्रेस पर कई बार हमला बोला है। वहीं विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे है वैसे-वैसे बीजेपी कांग्रेस को उसके द्वारा किए गए जनता से वादे याद दिला रही है।

ये भी पढ़ें- आज से ये 20 ट्रेनें रद्द 60 से ज्यादा का हुआ मार्ग परिवर्तन, कई गाड़ियों के समय में हुआ बदलाव, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट

ये भी पढ़ें- “यह सरकार, इवेंट की सरकार है” डॉक्टर्स की हड़ताल पर गरमाई सियासत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers