रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी.. 5 अक्टूर से फिर से शुरू होने जा रही ये स्पेशल ट्रेन

Katni-Chirmiri-Katni MEMU Special Train: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी.... This special train going to start again from October 5

  •  
  • Publish Date - September 20, 2022 / 11:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

बिलासपुर। Katni-Chirmiri-Katni MEMU Special Train: रेल यात्रीयों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। कोराना काल से पिछले ढाई साल से बंद कटनी-चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 अक्टूबर से पुन: प्रारम्भ किया जा रहा हैं। गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरिमिरी मेमू तथा गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू 06 अक्टूबर से आगामी सूचना तक स्पेशल बना कर चलाया जाएगा।

पैसा लेकर अपना पेट भरने वाले NGO पर होगी कार्रवाई, प्रदेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Katni-Chirmiri-Katni MEMU Special Train: इस गाड़ी से चलने से यात्रियों को राहत तो मिलेगी, किन्तु स्पेशल के नाम से चलाने पर यात्रियों के जेबे हल्की होगी। मेमू में एक्सप्रेस गाड़ी का किराया लगेगा। बता दे कि आगामी सूचना तक ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा।

और भी है बड़ी खबरें…