Kanhaiya Kumar CG Visit: बिलासपुर। लोकसभा चुनाव बेहद करीब है। प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होने हैं। वहीं, 4 जून को मतगणना होनी है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी पारा और चढ़ने लगा है। इसी बीच छत्तीसगढ़ दौरे पर आए जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा।
कन्हैया कुमार ने कहा, कि भाजपा और मोदी जी कह रहे हैं अबकी बार 400 पार। इस पर जनता को विचार करना है, कि ये वोट मांग रहे हैं कि हमको धमका रहे हैं। जब जनता को वोट देना है तो कितना सीट आएगा इसका फैसला वो कैसे कर सकते हैं। मोदी जी क्या कोई तोता हैं या ज्योतिषी हैं, उनको कैसे पता है 400 सीट आएगा।
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कन्हैया कुमार ने कहा, कि अगर आप भविष्य देख सकते हैं तो बता दीजिए पेट्रोल डीजल का दाम कितना और बढ़ेगा। जब पुलवामा होता है, जब किसान आत्महत्या करता है तब ये भविष्यवाणी क्यों नहीं करते। ये स्थिति है इसलिए लोगों को आशंका है, वोट दिए थे पंजा में कमल खिल गया छत्तीसगढ़ में।