Reported By: Jitendra Thawait
,Toll free number for doctors and nurses
बिलासपुर। Shyam Bihari Jaiswal Statement: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ 5 वर्षों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में पीछे गया है। पांच वर्षों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्या हुआ है यह किसी से नहीं छिपा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में देश के अग्रणी राज्य के तौर पर छत्तीसगढ़ को पहचान दिलाने की दिशा में काम करेंगे। इसी के साथ ही जल्द ही प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में भर्ती की जाएगी।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने बयान में कहा कि प्रदेश में डॉक्टर, नर्स सहित अन्य स्टाफ की कमी दूर करेंगे साथ ही पदों को बढ़ाने की दिशा में भी काम किया जाएगा। इसके लिए सभी जगह से रिपोर्ट मांगा गया है। इसके साथ ही उन्होंने ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉक्टर, नर्स, स्टाफ की कमी नहीं रहने दिया जाएगा। बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए स्टाफ, मरीज, इक्यूपमेंट सभी विषयों पर काम कर रहे हैं।
बिलासपुर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को सौ दिन के भीतर शुरू करने के भी निर्देश
Shyam Bihari Jaiswal Statement: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़िया और स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते मैं चाहूंगा कि छत्तीसगढ़ में एक नहीं ज्यादा एम्स हों। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का छत्तीसगढ़ में आगमन होगा तो हम छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मांग रखेंगे। कोशिश होगी केवल एम्स नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ में भी अच्छी सुविधाएं आए।