Reported By: Jitendra Thawait
,बिलासपुर: Fraud of Rs 42 lakhs from a businessman in Raigarh revealed रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ में व्यापारी से हुए 42 लाख के फाइनेंशियल फ्रॉड का खुलासा हो गया है। बिलासपुर में रेंज साइबर पुलिस ने अंतर्राज्यीय फाइनेंशियल फ्रॉड के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। मुख्य सरगना सहित गिरोह के तीन शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। ये आरोपी अहमदाबाद गुजरात से फ्रॉड का कारोबार संचालित कर रहे थे।
दरअसल, रायगढ़ के धर्मजयगढ़ निवासी प्राथी आनंद अग्रवाल से स्टॉक मार्केट में रकम इन्वेस्ट करने व ज्यादा प्रॉफिट कमाने का झांसा देते हुए 41 लाख रुपए का फाइनेंशियल फ्रॉड हुआ था। रेंज साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी। रेंज साइबर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जिसमें तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर धोखाधड़ी करने वालों के गुजरात के अहमदाबाद, मेहसाणा, खैरालू, मण्डाली, नानीहिरवानी के आस-पास के होने की जानकारी मिली।
इस दौरान टीम बनाकर पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद और महेसाणा में कैंप कर ठगों की पतासाजी की। जिसमें मुख्य सरगना हितेष भाई पटेल, मनीश पटेल और ठाकोर सचिन कुमार पुलिस के हत्थे चढ़े। पूछताछ में पता चला कि, आरोपी ठग स्टॉक मार्केट में निवेश कर अधिक लाभ दिलाने का झांसा देते थे और ऑनलाईन ठगी करने थे। सोशल मीडिया के जरिए स्टॉक मार्केट में रकम इनवेस्ट कर अधिक लाभ कमाने का झांसा देकर आरोपी ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।
read more: ज्ञानवापी परिसर में खुदाई के जरिए सर्वेक्षण की मांग वाली हिंदू पक्ष की याचिका खारिज
इसमें फर्जी सीम व बैंक खाते के जरिए रकम का आहरण किया जाता था। पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों को होल्ड कराते हुए आगे जांच शुरू कर दिया है। जांच में ठगी के और भी कई मामलों के खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।