Aastha Special Train Cancelled: रामभक्तों को बड़ा झटका… अयोध्या जाने वाली पहली आस्था स्पेशल ट्रेन हुई कैंसल, अब इस दिन होगी रवाना

Aastha Special Train Cancelled: रामभक्तों को बड़ा झटका... अयोध्या जाने वाली पहली आस्था स्पेशल ट्रेन हुई कैंसल, अब इस दिन होगी रवाना

  •  
  • Publish Date - January 30, 2024 / 04:17 PM IST,
    Updated On - January 30, 2024 / 04:17 PM IST

Aastha Special Train Cancelled: बिलासपुर। SECR से अयोध्या धाम जाने वाली पहली आस्था स्पेशल ट्रेन कैंसल हो गई है। 31 जनवरी को गोंदिया से अयोध्या धाम जाने वाली इस आस्था स्पेशल ट्रेन को कैंसल कर दिया गया है। अब 4 फरवरी को पहली आस्था ट्रेन दुर्ग से अयोध्या धाम के लिए रवाना होगी।  पहली ट्रेन में 1344 यात्री बतौर दर्शनार्थी यात्रा करेंगे, जिसकी बुकिंग भी फुल हो गई है।

Read More: CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, इन थाना प्रभारियों के हुए तबादले, देखें लिस्ट 

बताया जा रहा है, SECR से फिलहाल 5 आस्था स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल तैयार किया गया है, जिसमें पहली ट्रेन दुर्ग से 4 फरवरी को, दूसरी ट्रेन भी दुर्ग से ही 7 फरवरी को, तीसरी ट्रेन 14 फरवरी को रायपुर से, चौथी ट्रेन 18 फरवरी को बिलासपुर से और पांचवी ट्रेन 21 फरवरी को अनुपपुर से अयोध्या धाम के लिए रवाना होगी। इसमें दर्शनार्थियों के जाने आने के साथ खाने पीने की पूरी व्यवस्था होगी। 20 स्लीपर कोच के साथ आस्था स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। बताया जा रहा है, भाजपा और हिंदू संगठन इन ट्रेनों का परिचालन करा रहे हैं, जिसमें विधानसभा वार दर्शनार्थियों को अयोध्या धाम दर्शन करने के लिए ले जाया जा रहा है।

Read More: Budget 2024: चुनाव से पहले सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, इस बार बजट में हो सकते हैं ये बड़े ऐलान! 

रेल अधिकारियों की माने तो रेलवे बोर्ड से मिले निर्देश के तहत डिमांड पर ट्रेन उपलब्ध कराया जा रहा है। यात्रा की व्यवस्था का जिम्मा आईआरसीटीसी को दिया गया है, जो बुकिंग से लेकर यात्रियों के खाने पीने और आने जाने की पूरी व्यवस्था देख रही है। डिमांड के मुताबिक आगे भी ट्रेनों का विस्तार किया जा सकता है। फिलहाल 5 आस्था स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल तैयार किया गया है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे