Reported By: Jitendra Thawait
,बिलासपुर। Bilaspur News: देशभर में कल यानी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया जाएगा। वहीं इस खास मौके पर बिलासपुर जिले के किसान दंपत्ति दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होंगे। बतौर विशेष अतिथि किसान दंपत्ति को परिवार के साथ समारोह में आमंत्रित किया गया है। किसान दंपत्ति को कृषि क्षेत्र में नवाचार और जैविक खेती के लिए यह सम्मान दिया गया है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मल्हार मस्तूरी विकासखण्ड के उन्नतशील किसान दम्पत्ति दिव्या वर्मा और पति जदुनंदन वर्मा छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे। कृषक जदूनदंन वर्मा कृषि विभाग के समय-समय पर दिए गए प्रशिक्षण, खेती की समसामायिक जानकारी और विभागीय योजनाओं का लाभ लेते हुए जैविक सब्जी-भाजी व फल उत्पादन के साथ धान की प्राकृतिक खेती कर रहे हैं।
बता दें कि, उनकी फसल और फल , सब्जियां न केवल स्वास्थ्यवर्धक हैं बल्कि मिट्टी की उर्वरता में वृद्धि और पर्यावरण संरक्षण को भी इससे बढ़ावा मिल रहा है। किसान दंपत्ति की इसी मेहनत और नवाचार को पहचान देते हुए दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस 2025 के राष्ट्रीय समारोह में उन्हें विशेष अतिथि कृषक परिवार के रूप में आमंत्रित किया गया है।
Bilaspur News: किसान जदुनंदन वर्मा ने बताया कि, भारत सरकार के इस आमंत्रण से उनकी मेहनत सार्थक हो गई है और उनका परिवार इससे बेहद उत्साहित है। उन्होंने बताया कि वे अपने खेत में सेब, लीची, विभिन्न प्रकार की सब्जियों का प्राकृतिक तरीके से खेती करते हैं और आजीविका कमाते हैं। गौरतलब है कि, दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में देश भर से 50 किसानों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें बिलासपुर के कृषक दंपत्ति भी शामिल हैं।
Follow us on your favorite platform: