Express Trains New Stoppages in Chhattisgarh: बिलासपुर। रेल सुविधाओं के विस्तार, विकास और आम लोगों की सहूलियतों को देखते हुए रेल मंत्रालय ने बड़ा आदेश जारी किया हैं। अब प्रदेश के लोगों को लम्बी दूरी की गाड़ियों में सफर करने के लिए बड़े स्टेशनों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। यानी अब लम्बे मार्ग की ट्रेने बड़े स्टेशनों के साथ कुछ छोटे स्टेशनों में भी ठहरेगी।
दरअसल पिछले दिनों केंद्रीय राजयमंत्री तोखन साहू ने रेलमंत्री अश्विनी वैषणव से भेंटकर राज्य में रेल सुविधाओं की बढ़ोत्तरी, परियोजनाओं को जल्द पूरा कराये जाने के साथ छोटे स्टेशनों में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिए जाने की मांग की थी। केन्द्री मंत्री के इन्हीं मांगो को पूरा करते हुए आदेश जारी किया हैं।
Express Trains New Stoppages in Chhattisgarh रेल मंत्रालय के आदेश के मुताबिक़ योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस का ठहराव अब करगीरोड कोटा में भी दिया जाएगा। इसी तरह दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस स्टॉपेज बेलगहना और टेगनमाड़ा स्टेशन में बिलासपुर- चिरमिरी एक्सप्रेस के स्टॉपेज को मंजूरी मिली है।
कांग्रेस देश में जॉर्ज सोरोस की भाषा बोलती है :…
5 hours agoCG Weather Update : प्रदेश में और बढ़ेगी ठंड, इन…
5 hours ago