रोजगार मेला: 306 पदों पर आज की जाएगी भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

रोजगार मेला: 306 पदों पर आज की जाएगी भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

  •  
  • Publish Date - March 17, 2023 / 10:02 AM IST,
    Updated On - March 17, 2023 / 10:02 AM IST

बिलासपुर। Employment fair in Bilaspur for 306 posts : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी में 17 मार्च को सवेरे 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 20 निजी प्रतिष्ठानों द्वारा सेल्स असिस्टेंट, सेल्स मैनेजर, एकांउटेंट, इंश्योरेस एडवाईजर, नर्सिंग, फार्मेसी आदि जैसे 306 विभिन्न पदों पर भरती की कार्यवाही की जाएगी, जिसमें से 206 पद महिलाओं के लिए है।

Read More : आज काली पट्टी बांधकर काम करेंगे तहसीलदार, 20 मार्च से की सामूहिक अवकाश की घोषणा

Employment fair in Bilaspur for 306 posts : रोजगार मेला में महिलाओं के लिए पृथक से काउंटर की व्यवस्था रहेगी। रोजगार मेेला में बिल्डर, ऑटोमोबाईल, हास्पिटल, इंश्योरेंश, कृषि एवं शैक्षणिक सेक्टरों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता पदों के अनुसार 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, आई.टी.आई., नर्सिंग, एम.बी.ए. आदि निर्धारित की गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें