विशाल कुमार झा, बिलासपुर:
Bilaspur Vidhan Sabha Chunav 2023 : विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि जिले में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें 17 नवम्बर को मतदान होगा। इन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 108 प्रत्याशी हैं, जिनमे 97 पुरूष, 11 महिला हैं। बता दें कि 17 नवम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा, जिले में कुल मतदाता 1,15, 73, 905 हैं, जिनमें 790972 पुरुष, 782842 महिला और 91 थर्ड जेंडर मतदाता है। इनमें 18 से 19 आयुवर्ग के 39,541 मतदाता है। 80 वर्ग आयु के 22038 वोटर हैं। विधानसभा निर्वाचन 2018 में मतदान का प्रतिशत 70.07 था।
बनाए गए 5 आदर्श मतदान केन्द्र
Bilaspur Vidhan Sabha Chunav 2023 : जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र 01-01 दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं 01-01 युवा मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा के उपरोक्त 12 मतदान केन्द्रों में से 5 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्रों के रूप में चिन्हांकित किया गया है। जिले में अब तक कुल 545 और 80+ आयुवर्ग एवं दिव्यांग को घर जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जा चुका है। इसके अतिरिक्त निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों के 5932 मत पत्र मिले है।