बिलासपुर: जयराम नगर के पास मेमू और मालगाड़ी एक ही पटरी पर खड़ी थी। इससे जुड़ा वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दावा किया गया था की दो ट्रेने एक ही ट्रेक पर आ गई थी, साथ ही आशंका जताई गई थी की इससे बालासोर की तरह फिर से ट्रेन हादसा हो सकता था। जिसने भी यह वीडियों देखा वह हैरान रह गया। (Ek hi track par aai MEMU aur maal gaadi) वे भी सोचने लगे कि आखिर एक ही पटरी पर दो ट्रेन कैसे आ सकती हैं? हैरानी इस बात को लेकर भी थी कि मेमू और मालगाड़ी के बीच का अंतर भी कई कम था।
अब छत्तीसगढ़ में होगी दवाओं की होम डिलीवरी, सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी
इस वीडियो पर लगातार लोगों के रिएक्शन आने लगे। इसे रेलवे की लापरवाही बताया गया। रेलवे के सिस्टम और सुरक्षा पर सवाल उठाएं जाने लगे। हालाँकि यह खबर जैसे ही रेलवे के पास पहुंची उन्होंने फ़ौरन इस पर सफाई दी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर से इस खबर का खंडन किया हैं। उन्होंने इसे सनसनीखेज तरीके से पेश किये जाने पर भी दुःख जताया हैं।
रेलवे ने कहा कि ‘कुछ मीडिया चैनलों में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे यह दिखाया गया है कि गतौरा स्टेशन में एक गुड्स ट्रेन और मेमू ट्रेन एक ही ट्रैक पर आ गई थी। उसके बारे में यह बताना है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल का जयरामनगर-बिलासपुर सेक्शन ऑटोमेटिक सिग्नलिंग ब्लॉक सेक्शन है। मेमू ट्रैन के पीछे LV बोर्ड लगा हुआ है। इसका अर्थ है की मेमू ट्रैन आगे है और दूसरी ट्रैन फॉलो में आकर विधिवत निश्चित दूरी पर आकर खड़ी हुई है। इसमें कोई अनियमितता नहीं है।’
रेलवे ने कहा कि ‘पूर्व में भी इसी प्रकार की एक घटना का मीडिया में प्रचार किया गया था, जिसका एसईसीआर के द्वारा खंडन किया गया था। यह एक अत्याधुनिक सिग्नल प्रणाली की तकनीक है। (Ek hi track par aai MEMU aur maal gaadi) अतः इसे सनसनीखेज नहीं बनाए जिससे कि आम यात्रियों की संवेदना खंडित होती है।’
कुछ मीडिया चैनलों में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे यह दिखाया गया है कि गतौरा स्टेशन में एक गुड्स ट्रेन और मेमू ट्रेन एक ही ट्रैक पर आ गई थी । उसके बारे में यह बताना है कि #SECR के बिलासपुर मंडल का जयरामनगर-बिलासपुर सेक्शन ऑटोमेटिक सिग्नलिंग ब्लॉक सेक्शन है | @RailMinIndia
— South East Central Railway (@secrail) June 11, 2023
MEMU train के पीछे LV बोर्ड लगा हुआ है | इसका अर्थ है की मेमू ट्रैन आगे है और दूसरी ट्रैन फॉलो में आकर विधिवत निश्चित दूरी पर आकर खड़ी हुई है | इसमें कोई अनियमितता नहीं है ।
— South East Central Railway (@secrail) June 11, 2023
पूर्व में भी इसी प्रकार की एक घटना का मीडिया में प्रचार किया गया था, जिसका #SECR द्वारा खंडन किया गया था। यह एक अत्याधुनिक सिग्नल प्रणाली की तकनीक है। अतः इसे सनसनीखेज नहीं बनाए जिससे कि आम यात्रियों की संवेदना खंडित होती है।
— South East Central Railway (@secrail) June 11, 2023