Dispute between Naib Tehsildar and Bilaspur Police

Dispute between Naib Tehsildar and Police: बिलासपुर में पुलिस से भिड़ गया नायब तहसीलदार.. देर रात साथियों के साथ घूम रहा था अफसर, अब थाने में मामला दर्ज

Dispute between Naib Tehsildar and Bilaspur Police बहरहाल आरक्षकों की शिकायत के बाद आरोपी नायब तहसीलदार के खिलाफ सरकंडा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Edited By :  
Modified Date: November 18, 2024 / 05:15 PM IST
,
Published Date: November 18, 2024 5:15 pm IST

Dispute between Naib Tehsildar and Bilaspur Police: बिलासपुर: न्यायधानी में देर रात गश्त में जुटे और वाहनों की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ हुज्जतबाजी और विवाद किये जाने का मामला सामने आया है। यह विवाद किसी और ने नहीं बल्कि जगदलपुर में पदस्थ एक नायब तहसीलदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर की है। बताया जा रहा हैं कि विवाद करने वाला नायब तहसीलदार देर रात अपने साथियों एक साथ वाहन में घूम रहा था। पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रोककर पूछताछ की तो नायब तहसीलदार अपने पद का रौब ज़माने लगा और पुलिसकर्मियों से ही भिड़ गया। काफी देर तक इस मामले पर बवाल होता रहा। वही जब मामला थाने पहुंचा तो वह भी नायब तहसीलदार ने पुलिसकर्मियों को धमकाने का प्रयास किया।

Read More: Ration card cancellation in chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में निरस्त होंगे बड़े पैमाने पर राशन कार्ड?.. नहीं मिलेगा खाद्यान और दूसरी सुविधा! शासन के निर्देश के बाद शुरू होगी प्रक्रिया!..

Dispute between Naib Tehsildar and Bilaspur Police: बहरहाल आरक्षकों की शिकायत के बाद आरोपी नायब तहसीलदार के खिलाफ सरकंडा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि राजस्व अधिकारी के खिलाफ पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो