Dispute between Naib Tehsildar and Bilaspur Police: बिलासपुर: न्यायधानी में देर रात गश्त में जुटे और वाहनों की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ हुज्जतबाजी और विवाद किये जाने का मामला सामने आया है। यह विवाद किसी और ने नहीं बल्कि जगदलपुर में पदस्थ एक नायब तहसीलदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर की है। बताया जा रहा हैं कि विवाद करने वाला नायब तहसीलदार देर रात अपने साथियों एक साथ वाहन में घूम रहा था। पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रोककर पूछताछ की तो नायब तहसीलदार अपने पद का रौब ज़माने लगा और पुलिसकर्मियों से ही भिड़ गया। काफी देर तक इस मामले पर बवाल होता रहा। वही जब मामला थाने पहुंचा तो वह भी नायब तहसीलदार ने पुलिसकर्मियों को धमकाने का प्रयास किया।
Dispute between Naib Tehsildar and Bilaspur Police: बहरहाल आरक्षकों की शिकायत के बाद आरोपी नायब तहसीलदार के खिलाफ सरकंडा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि राजस्व अधिकारी के खिलाफ पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है।
Follow us on your favorite platform:
Theft of fake cheese in Raipur : IBC 24 की…
3 hours ago