Arun Sao Statement: पीसीसी चीफ के बयान पर डिप्टी सीएम का पलटवार, कहा – ‘दीपक बैज से देखी नहीं जा रही 70 लाख माता-बहनों की खुशी..’

Arun Sao Statement: पीसीसी चीफ के बयान पर डिप्टी सीएम का पलटवार, कहा - 'दीपक बैज से देखी नहीं जा रही 70 लाख माता-बहनों की खुशी..'

  •  
  • Publish Date - August 1, 2024 / 04:36 PM IST,
    Updated On - August 1, 2024 / 04:37 PM IST

Arun Sao Statement: बिलासपुर। आज छत्तीसगढ़ की लाखों महतारियों के खाते में महतारी वंदन योजना की राशि भेज दी गई है। तो वहीं, विपक्ष इस योजना को लेकर सवाल पर सवाल खड़े किए जा रही है। पीसीसी चीफ के द्वारा इस योजना पर दिए गए बयान पर अब बीजेपी जमकर हमला बोल रही है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयान पर पलवार किया और कहा कि, जिन्होंने 5 साल पूरे छत्तीसगढ़ को ठगने और लूटने का काम किया, उनके मुंह से इस तरह का आरोप शोभा नहीं देता है।

Read More: Dog’s love for his owner: इसे कहते हैं वफादार साथी… भीड़ में बिछड़े कुत्ते को खींच लाया मालिक का प्यार, 200 KM पैदल चल पहुंचा घर 

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, कि छत्तीसगढ़ में 70 लाख से अधिक माता-बहनों के खाते में महतारी वंदन की राशि जा रही है। 70 लाख माता बहनों की खुशी दीपक बैज से नहीं देखी जा रही है। नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण शिविर पर डिप्टी सीएम ने कहा कि, पिछले 5 सालों में जब कांग्रेस की सरकार थी तो नगरीय निकायों की दुर्दशा थी। ना राशि जारी करते थे और ना ही किसी का कोई काम हो रहा था। 5 साल में लोगों की समस्याओं का कोई निदान नहीं हुआ। हमारी सरकार शिविर के जरिए त्वरित जनता की समस्या का निदान कर रही है।

Read More: CG Weather News: छत्तीसगढ़ में अब तक 581.3 मि.मी. औसत वर्षा की गई दर्ज, जानें कहां कितना बरसा पानी 

इधर, दीपक बैज के आरोप पर बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने पलटवार करते हुए कहा कि, पीसीसी चीफ का बयान बताता है कि कांग्रेस के पास मुद्दों का अभाव है। 70 लाख महिलाओं को 2 महीने के भीतर लाभ दिया गया है। कांग्रेस सूची बना ले, उससे जुड़ी कितनी महिलाएं फायदा उठा रही हैं। जिन्हें लाभ नहीं मिल रहा, उनके लिए भी विचार किया जाएगा।  संजय श्रीवास्तव ने कहा, कि कांग्रेस ने महिला स्वयं सहायता समूह का कर्ज क्यों माफ नहीं किया, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता क्यों नहीं दिया? फर्जीवाड़ा करना कांग्रेस के डीएनए में है। जिन वजहों से कांग्रेस हारी, अब भी उन पर विचार नहीं कर रहीं है।

Read More: Guest Teacher Vacancy in MP Apply Online: अतिथि ​शिक्षकों के लिए 79000 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू, आवेदन के लिए सिर्फ 4 अगस्त तक का समय

Arun Sao Statement: दरअसल, महतारी वंदन योजना को लेकर दीपक बैज ने कहा था कि, इस योजना के नाम पर सरकार महिलाओं को ठगने का काम किया है। भाजपा इस योजना के नाम पर राजनीति कर रही है। भाजपा ने पहले कहा था की सभी को लाभ मिलेगा। लेकिन, सरकार बनने के बाद भाजपा ने इसमें क्राइटेरिया डाल के कई महिलाओं को योजना के लाभ से वंचित रखा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो