परीक्षा में नकल ने ले ली जान, पकड़े जानें पर शर्मिंदा कॉलेज छात्रा ने सुनसान इलाके में लगा ली फांसी

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को बरामद कर लिया है।

  •  
  • Publish Date - April 8, 2023 / 04:31 PM IST,
    Updated On - April 8, 2023 / 04:36 PM IST

College student committed suicide: (बिलासपुर) परीक्षा के दौरान नक़ल करते पकड़ी गई एक छात्रा इस पूरे घटना से इतनी आहत हुई की उसने सुनसान इलाके में अपनी ही चुनरी से फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को बरामद कर लिया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही हैं। हैरान कर देने वाला यह पूरा मामला बिलासपुर जिले का हैं। मृतिका का नाम नेहा टंडन बताया जा रहा हैं।

द्रोपदी मुर्मू ने फाइटर जेट में भरी उड़ान, जानें कहां से कहा तक का सफर किया तय

न बिटिया की शादी रुकेगी, न पति का इलाज, CM योगी ने किया बड़ा ऐलान 

College student committed suicide: जानकारी के मुताबिक़ नेहा टंडन बिलासपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह जरहाभांठा क्षेत्र के शासकीय कॉलेज में बीएससी सेकेण्ड ईयर की छात्रा थी। नेहा इसी कक्षा की परीक्षा दिला रही थी तभी उसे नक़ल करते हुए पकड़ लिया गया था। खुद के पकड़े जानें के बाद वह डिप्रेशन में चली गई थी। वही अब उसकी लाश सकरी थाना क्षेत्र से बरामद की गई हैं। उसका शव एक पेड़ पर झूल रहा था। पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें