बिलासपुर। CM Vishnudeo Sai: सीएम विष्णुदेव साय आज जिला विकास सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। जहां उन्होंने 451 करोड़ के 134 विकास कार्यों की सौगात दी। साथ ही हितग्राहियों के सामाग्री का भी वितरण किया। बता दें कि, ये कार्यक्रम जेएमपी स्कूल परिसर में आयोजित किया गया था। इस दौरान सीएम ने तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करते हुए अब इसे 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड का अस्पताल किया जाएगा।
वहीं क्षेत्र में सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए चौपाटी निर्माण हेतु 1 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। नगरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नगरपालिका को एक फायर ब्रिगेड प्रदान करने की घोषणा की गई। करन कांपा हाई स्कूल का स्तर बढ़ाकर इसे हायर सेकेंडरी स्कूल का दर्जा दिया गया है। मोछ गांव में हाई स्कूल भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
CM Vishnudeo Sai: कार्यक्रम में क्षेत्र की संस्कृति और परंपरा को सम्मान देते हुए बाबा गुरु घासीदास जयंती उत्सव के लिए 5 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। बेलतरा तहसील के ग्राम नगोई में तहसील का लिंक कोर्ट लगाने की भी घोषणा की गई है। बता दें कि, इन घोषणाओं से तखतपुर क्षेत्र में विकास को नई दिशा मिलेगी और क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
Raipur SP Lal Umed Singh: राजधानी के नए SP लाल…
3 hours ago