CM Sai On Congress Ghoshna Patra
CM Vishnudeo Sai Statement: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव बेहद नजदीक है। ऐसे में प्रदेश में कभी पूर्व सीएम भूपेश बघेल तो कभी नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयानों पर सियासी पारा चढ़ा ही हुआ था की अब कांग्रेस नेता चंदन यादव के RSS पर टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस फिर निशाने में आ गई है। सीएम विष्णुदेव साय ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, कि कांग्रेस के बड़े-बड़े लोग RSS का गुणगान कर चुके हैं। टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेताओं को RSS के विषय में कुछ मालूम नहीं है। इनको हम कहेंगे कि RSS के विषय में थोड़ा अध्ययन कर लें।
बता दें कि कांग्रेस नेता चंदन यादव ने नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के बयान पर BJP द्वारा चलाए जा रहे “मैं मोदी का परिवार,पहली लाठी मुझ पर चले..” कैंपेन पर कांग्रेस प्रभारी सचिव चंदन यादव ने कहा था कि BJP नेता आपस में एक-दूसरे को लाठी कर रहे हैं। दोनों डिप्टी विजय शर्मा व अरुण साहू लाठी-लाठी खेल रहे हैं। लाठी हिंसात्मक है, जिसकी ट्रेनिंग RSS देती है।