Chhattisgarh Train Cancelled List | South East Central Railway released the list of canceled trains

Chhattisgarh Train Cancelled List: छठ मनाकर कैसे लौटेंगे लोग?.. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने फिर रद्द की 16 सवारी ट्रेनें, जानें कब तक बंद रहेगा परिचालन

Chhattisgarh Train Cancelled List दिनांक 17 नवम्बर से 20 नवम्बर, 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

Edited By :  
Modified Date: November 8, 2024 / 08:06 PM IST
,
Published Date: November 8, 2024 8:06 pm IST

Chhattisgarh Train Cancelled List : बिलासपुर: छठ पर्व मनाने अपने घर पहुंचे लोगों को रेलवे ने बड़ा झटका दिया है। दपूमरे ने अपने डिवीजन के 16 ट्रेनों को रद्द करने का फरमान सुनाया है। रद्द ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

Chhattisgarh Train Cancelled List विभाग ने इसके पीछे थर्ड लाइन कनेक्टिविटी के लिए यार्ड मॉडिफ़िकेशन को वजह बताया है। रेलवे के मुताबिक़ लिस्ट में शामिल सभी ट्रेनें 14 से 20 नवम्बर तक प्रभावित रहेंगी। देखें कौन-कौन सी ट्रेने रहेंगी रद्द

Raipur Suicide Case: रायपुर कलेक्ट्रेट दफ्तर के बाबू के आत्महत्या मामले की होगी जांच.. राज्य सरकार ने कमिश्नर को दिए आदेश, आप भी पढ़ें,,

Indian Railway Latest News and Updates

रद्द ट्रेनें

01. दिनांक 16 नवम्बर से 19 नवम्बर, 2024 तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

02. दिनांक 17 नवम्बर से 20 नवम्बर, 2024 तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

03. दिनांक 15 नवम्बर से 19 नवम्बर, 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

04. दिनांक 16 नवम्बर से 20 नवम्बर, 2024 तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

05. दिनांक 18 नवम्बर, 2024 को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

06. दिनांक 19 नवम्बर, 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

07. दिनांक 17 नवम्बर, 2024 को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

08. दिनांक 18 नवम्बर, 2024 को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

09. दिनांक 14 नवम्बर, 2024 को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

10. दिनांक 16 नवम्बर, 2024 को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11. दिनांक 19 नवम्बर, 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुनपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

12. दिनांक 19 नवम्बर, 2024 को अनुनपुर से चलने वाली 05756 अनुनपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

13. दिनांक 17 नवम्बर से 19 नवम्बर, 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

14. दिनांक 17 नवम्बर से 19 नवम्बर, 2024 तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

15. दिनांक 16 नवम्बर से 19 नवम्बर, 2024 तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

16. दिनांक 17 नवम्बर से 20 नवम्बर, 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो