बिलासपुर: एसपी संतोष सिंह की पदस्थापना के बाद से दुरुस्त हुई पुलिस व्यवस्था और बढ़ाई गई गश्ती से लूटपाट करने और चैन झपटने वाले गिरोह भूमिगत हो गए थे, (Chain snatching incident in Bilaspur) लेकिन एक बार फिर से चैन स्नेचिंग का मामला सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई हैं। ताजा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का हैं।
मानसून पर ‘अल नीनो’ का साया, अब प्रदेश में देर से बरसेगी बदरा, जून में भी सूखे के आसार
भारत के इस राज्य के पास अब खुद का इंटरनेट, बीपीएल परिवार और सरकारी दफ्तरों को मिलेगी फ्री सर्विस
बताया जा रहा हैं की चैन स्नेचर्स ने यहाँ एक महिला को निशाना बनाते हुए उसके गले से कीमती चैन छीन लिया और फरार हो गए। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की हैं। (Chain snatching incident in Bilaspur) मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी हैं। पुलिस के मुताबिक़ स्नेचिंग की यह पूरी वारदात घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई है। वे जल्द ही आरोपियों की धरपकड़ सुनिश्चित कर लेंगे।