CG Train Cancelled List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… रायपुर से गुजरने वाली 9 ट्रेनें फिर हुई रद्द, घर से निकलने से पहले देख लें लिस्ट

CG Train Cancelled List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... रायपुर से गुजरने वाली 9 ट्रेनें फिर हुई रद्द, घर से निकलने से पहले देख लें लिस्ट

  •  
  • Publish Date - September 24, 2024 / 07:51 PM IST,
    Updated On - September 24, 2024 / 07:51 PM IST

CG Train Cancelled List: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की परेशानी रूकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन किसी न किसी वजह से ट्रेने कैंसिल हो रही है। चूंकि अब त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में ज्यादातर लोग ट्रेन से छुट्टियों में घर आना-जाना करते हैं। ऐसे में अगर आप भी कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि बिलासपुर जोन की कुछ ट्रेनें फिर रद्द कर दी गई हैं।

Read More: Bilaspur BMO Notice: बीएमओ समेत 7 मेडिकल अफसरों को रेंज कमिश्नर ने थमाया कारण बताओ नोटिस.. जिले के मेडिकल अमले में मचा हड़कंप, जानें वजह

दरअसल, भाटापारा–हथबंध सेक्शन में विकास कार्य होना है, जिसके चलते बिलासपुर जोन की 9 ट्रेनों को फिर रद्द किया गया है। 26 से 29 सितंबर तक इन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। बता दें कि 2 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है। वहीं, 1 शॉर्ट टर्मिनेट हुई है। इधर, मेमू और पैसेंजर गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा।

रद्द होने वाली गाड़ियां

  1. दिनांक 26 को गाडी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
  2. दिनांक 26 एवं 29 को गाडी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
  3. दिनांक 27 को गाडी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  4. दिनांक 27 को गाडी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  5. दिनांक 28 को गाडी संख्या 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  6. दिनांक 28 को गाडी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  7. दिनांक 29 को गाडी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमु स्पेशल रद्द रहेगी ।
  8. दिनांक 29 को गाडी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु स्पेशल रद्द रहेगी ।
  9. दिनांक 29 को गाडी संख्या 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु स्पेशल रद्द रहेगी ।

देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां

  • दिनांक 26 सितंबर’ 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12860 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल गीतांजलि एक्सप्रेस को 2 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी ।
  • दिनांक 26 सितंबर’ 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22894 हावड़ा-साई नगर शिर्डी एक्सप्रेस को 2 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी ।

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाड़ियां

  • दिनांक 29 सितंबर’ 2024 को गाड़ी संख्या 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमु स्पेशल बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो