CG School Girls Student Beer Party: Girls Student Drink Beer in Classroom

CG School Girls Student Beer Party: छत्तीसगढ़ के इस स्कूल में 12वीं की छात्राओं ने की बीयर पार्टी, बर्थडे पार्टी में खुद गुरुजी भी थे मौजूद, सामने आई तस्वीरें

CG School Girls Student Beer Party: छत्तीसगढ़ के इस स्कूल में 12वीं की छात्राओं ने की बीयर पार्टी, बर्थडे पार्टी में खुद गुरुजी भी थे मौजूद, सामने आई तस्वीरें

Edited By :   |  

Reported By: Jitendra Thawait

Modified Date: September 10, 2024 / 09:31 AM IST
,
Published Date: September 10, 2024 9:31 am IST

बिलासपुर: CG School Girls Student Beer Party युवाओं में नशे का क्रेज तेजी से बढ़ते जा रहा है। अब लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी नशे करने से पीछे नहीं ​हट रहीं हैं। हैरानी की बात तो ये है कि कई राज्यों में नशे के मामले में लड़कों से आगे लड़कियां हैं। लड़कियों के नशा करने की ऐसी ही तस्वीर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से सामने आया है, जहां बर्थडे पार्टी में छात्राओं ने जमकर बीयर पीया है। हैरानी की बात तो ये है कि ये बर्थडे पार्टी स्कूल ही आयोजित की गई थी। क्लास रूम में बीयर पार्टी करते छात्राओं की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वहीं, तस्वीर वायरल होने के बाद BEO ने मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है।

Rqad More: Radha Ashtami 2024 : कल मनाई जाएगी राधा अष्टमी, पूजा में शामिल करें ये पांच चीजें, यहां जानें व्रत नियम, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

CG School Girls Student Beer Party मिली जानकारी के अनुसार मामला बिलासपुर जिले के मस्तुरी क्षेत्र का है, जहां भटचौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था। बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए छात्राओं ने क्लास रूम में ही बीयर पार्टी करने का प्लान बनाया। क्लास रूम में ही बीयर और चखना के साथ टेबल सजाया गया, जिसके बाद छात्राओं ने जमकर बीयर पार्टी और नशाखोरी की।

Read More: दादा-दादी को याद कर भावुक हुई कमला हैरिस, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर, कह दी ये बड़ी बात 

इस दौरान छात्राओं ने बकायदा बीयर के बॉटल और पैग के साथ फोटो और रील भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है। बताया जा रहा है, छात्राओं के इस हरकत के दौरान स्कूल में टीचर भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी छात्राओं को स्कूल में शराबखोरी करने से नहीं रोका। इधर स्कूल में बीयर पार्टी का फोटो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर से की है।

Read More: शुक्र गोचर खोलेगा इन राशि वालों की बंद तकदीर का ताला, शेयर बाजार से होगी मोटी कमाई, परिवार में खत्म होगी कलह

शिकायत मिलने के बाद बीइओ खुद मामले की जांच के लिए स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने स्कूल स्टाफ और छात्र छात्राओं से पूछताछ की है। बीईओ का कहना है कि बीयर पार्टी करते छात्राओं के फोटो जांच टीम को मिले हैं। प्रारंभिक जांच में स्कूल में बीयर पार्टी की बातें सामने आई है। स्कूल में शराबखोरी गंभीर मामला है। लिहाजा जांच रिपोर्ट के आधार पर अब मामले में आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read More: Bahraich Bhediya Attack: वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता, पकड़ा गया पांचवा आदमखोर भेड़िया, लंगड़े की तलाश अब भी जारी

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers