बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है, उनके लिए पुनः पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल ऑन हुआ है। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अपना आवेदन नहीं किया है वे 14 मार्च 2024 तक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
ये छात्र 26 मार्च तक कर सकेंगे ऑनलाईन आवेदन
जो विद्यार्थी बिलासपुर जिले के निवासी है और छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर पढ़ाई कर रहे हैं वे 15 मार्च से 26 मार्च तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं (नया एवं नवीनीकरण)। इसी प्रकार ड्राफ्ट प्रोपोजल लॉक करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी से 28 मार्च 2024 तक एवं सेक्शन ऑर्डर लॉक करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी से 30 मार्च 2024 तक है। यह पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेजों, आईटीआई, पालीटेक्निक के विद्यार्थियों के लिए है।
शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ वेबसाइट पर की जा रही है। निर्धारित तिथि के पश्चात शिक्षा सत्र 2023-24 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाईन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जाएगा एवं ड्राफ्ट प्रोपोजल लॉक अथवा सेक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा।
समय रहते कर लें आवेदन
निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगें। पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है। विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करते समय ध्यान रखे कि उनका बचत खाता एक्टिव हो एवं आधार सीडेड बैंक खाता नंबर की प्रविष्टि ही करना सुनिश्चित करें।
Follow us on your favorite platform:
Theft of fake cheese in Raipur : IBC 24 की…
2 hours ago