CG Judge Transfer List 2024: प्रदेश के ज्यूडिशरी में बड़ी सर्जरी.. 41 जजों का तबादला, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने जारी की सूची..

  •  
  • Publish Date - March 13, 2024 / 10:09 AM IST,
    Updated On - March 13, 2024 / 10:09 AM IST

बिलासपुर: उच्च न्यायलय के रजिस्ट्रार जनरल ने हायर ज्यूडिशियल सर्विस के 41 से अधिक जजों का तबादला आदेश जारी किया हैं। इसके साथ हुई न्यायिक अधिकारियों के प्रभार में बदलाव भी किया है। (CG Judge Transfer List 2024) जारी आदेश के मुताबिक उच्च न्यायिक सेवा के अफसर बलराम प्रसाद वर्मा को रजिस्ट्रार विजिलेंस की कमान सौंपी गई है। इसी तरह दुर्ग के फैमिली कोर्ट के मुख्य जज सिराजुद्दीन कुरैशी को हाईकोर्ट की स्थापना शाखा में छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी बिलासपुर के निदेशक के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

Rajasthan Royals New Jersey: राजस्थान रॉयल्स ने महिलाओं के नाम की 2024 की टीम जर्सी.. नारियों के सम्मान से जुड़ा ये वीडियों आपको बना देगा टीम का फैन..

Chhattisgarh Judiciary Latest Transfer 2024

जारी आदेश के तहत रजिस्ट्रार (आई एंड ई) बलराम प्रसाद वर्मा को हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार (सतर्कता) का अतिरिक्त प्रभार, राजनांदगांव के डिस्ट्रिक्ट सेशन जज आलोक कुमार को हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार (आइ एंड ई), दुर्ग के चतुर्थ अतिरिक्त सत्र एवं जिला सत्र न्यायाधीश विवेक कुमार वर्मा को हाईकोर्ट के स्थापना शाखा में अतिरिक्त रजिस्ट्रा, कोरबा जिले के कटघोरा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश वेन्सेस्लास टोप्पो को हाईकोर्ट के स्थापना शाखा में रजिस्ट्रार (कम्प्यूटरीकरण) , मनेंद्रगढ़ के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी कोर्ट के आनंद प्रकाश दीक्षित का भी हाईकोर्ट के स्थापना शाखा और राज्य न्यायिक अकादमी में अतिरिक्त निदेशक की जिम्मेदारी दी गई हैं।

Modi Cabinet Meeting: लोकसभा चुनाव के पहले मोदी कैबिनेट की आज आखिरी बैठक.. अलग-अलग वर्गों के लिए कर सकते हैं बड़ा ऐलान..

हाईकोर्ट ने हायर ज्यूडिशियल सर्विस के चार एडिशनल सेशन जजों को स्पेशल जज के तौर पर तबादला किया है। (CG Judge Transfer List 2024) इसमें दुर्ग के एडिशनल सेशन जज संजीव कुमार टामक को दुर्ग, रायपुर के कमर्शियल कोर्ट के जज जयदीप गर्ग को कोरबा, बेमेतरा के एडिशनल सेशन जज पंकज कुमार सिन्हा को रायपुर, अंबिकापुर के एडिशनल सेशन जज मनोज कुमार सिंह को अंबिकापुर में ही पदस्थापना दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp